गोपालगंज : दहेजलोभी ससुरालवालों द्वारा विकलांग विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. मृतका के पिता ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के समेराहा गांव के विनोद प्रसाद की पुत्री बबीता की शादी तीन माह पूर्व बैकुंठपुर थाने के सत्येंद्र प्रसाद के साथ हुई थी. बबीता पैर से विकलांग थी, जिसको लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा था
इधर उससे दहेज में दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते हुए मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा. इधर बीती रात अचानक सूचना मिली की उसकी पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. पीड़ित पिता विनोद प्रसाद ने सतेंद्र प्रसाद सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.