गोपालगंज : जिले भर में परंपरा के अनुसार चैती छठ का अनुष्ठान शुरू है. गांव से शहर तक भक्ति का बयार बह रहा है, वहीं छठ मइया के गीतों से पूरा जिला गुलजार हो रहा है. गुरुवार को व्रती विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ देंगे. बुधवार को पूरे दिन उपवास रहकर शाम को व्रतियों ने विधान के साथ खरना किया. गुरुवार को पहला और शुक्रवार को दूसरा अर्घ दिया जायेगा.
Advertisement
दिन भर उपवास रख व्रतियों ने किया खरना, बांटे गये प्रसाद, अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती आज देंगी अर्घ
गोपालगंज : जिले भर में परंपरा के अनुसार चैती छठ का अनुष्ठान शुरू है. गांव से शहर तक भक्ति का बयार बह रहा है, वहीं छठ मइया के गीतों से पूरा जिला गुलजार हो रहा है. गुरुवार को व्रती विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ देंगे. बुधवार को पूरे दिन उपवास […]
यूं तो कार्तिक मास की तरह इस छठ पर्व में संख्या ज्यादा नहीं होती, लेकिन जिस गांव-घर में यह पर्व हो रहा है, वहां का माहौल मां पूरी तरह छठमय हो गया है. बुधवार की शाम नदी-जलाशय व घरों में स्नान कर विधि पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद व्रतियों ने खरना किया. खरना के साथ ही छठ के 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू हो गया.
व्रतियों ने अरवा चावल, दूध-गुड़ से बनी खीर और गेहूं के आटे की रोटी का भोग लगाया और फिर खरना किया. व्रतियों के घर खरना का प्रसाद खाने के लिए लोग पूरी श्रद्धा से गये. इस दौरान व्रतियों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया.
दिन भर होती रही छठ घाटों की सफाई और सजावट
आस्था के पर्व को लेकर बुधवार को पूरे दिन छठ घाटों की सफाई और सजावट में श्रद्धालु लगे रहे. जिन घाटों पर व्रतियों को पहुंचना है, उसे विशेष लुक दिया गया है. वहीं, कई व्रती अपने दरवाजे पर ही अस्थायी घाट का निर्माण कराये हैं.
शहर में कुल 17 घाटों की सफाई नगर पर्षद ने कराया है. जिन घाटों पर पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां अस्थाई घाट का निर्माण कराया गया है. सजे घाट व्रती और श्रद्धालुओं के आने का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement