गोपालगंज (भाटपाररानी) : यूपी के देवरिया जिले में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. बरातियों से भरी बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. जिसमें मौके पर ही आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों में सभी एक ही गांव के बताए जा रहे हैं.
बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के खोरा राम गांव निवासी महेन्द्र वर्मा के घर से भाटपाररानी तहसील के सोहनपुर गांव में आयी थी. द्वारपूजा के रस्म के बाद जयमाल हुआ. जयमाल के बाद सभी बाराती खाना खाकर जनवासे में चले गए. रात के करीब 12.15 बजे एक बोलेरो गाड़ी वापस लौटने लगी. जिसमें कुल 11 लोग सवार हो गए. गाड़ी जैसे ही देवरिया रुद्रपुर मुख्यमार्ग के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास पहुंची कि चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकरायी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में खोराबार गांव के शिव पूजन (70 वर्ष), अमेरिका चौहान (60 वर्ष), सतन चौहान( 65 वर्ष), सचिन कुमार (16 वर्ष), मुनीब मियां (65 वर्ष), बहादुर कुमार (50 वर्ष) , दल सिंगार (55 वर्ष) और गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही रामखेलावन, कन्हैया एवं दीप नारायण को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. जहां तीनों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना का कारण ड्राइवर का नींद आना बताया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बारात में अफरा-तफरी मच गयी. किसी तरह जल्दी-जल्दी शादी को संपन्न कराया गया.