27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्ट की पेच में फंसा थानों और अंचल का सीमाकंन

वर्ष 2017 में ही सरकार के मुख्य सचिव ने डीएम से मांगी थी रिपोर्ट गोपालगंज : जिले के विभिन्न थानों व अंचल का सीमांकन रिपोर्ट की पेच में फंसा हुआ है. वर्ष 2017 में ही सरकार के मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी से विभिन्न प्रखंड, अंचल व थानों की प्रशासनिक सीमाओं में सम्यिता, राजस्व व […]

वर्ष 2017 में ही सरकार के मुख्य सचिव ने डीएम से मांगी थी रिपोर्ट

गोपालगंज : जिले के विभिन्न थानों व अंचल का सीमांकन रिपोर्ट की पेच में फंसा हुआ है. वर्ष 2017 में ही सरकार के मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी से विभिन्न प्रखंड, अंचल व थानों की प्रशासनिक सीमाओं में सम्यिता, राजस्व व पुलिस जिलों की वर्तमान सीमाओं में संशोधन का प्रस्ताव मांगा था. फरवरी, 2017 में ही मुख्य सचिव ने उक्त प्रस्ताव मांगा था,
लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजी है. इस कारण जिले के विभिन्न प्रखंडों, अंचलों व थानों का सीमांकन नहीं हो पा रहा है. जबकि, जिले में कई ऐसे गांव व पंचायतें हैं, जिनका अंचल व प्रखंड सहित थाने भी अलग-अलग हैं. जैसे थावे प्रखंड व अंचल के कई गांवों में नगर थाने व उचकागांव थाने का क्षेत्र पड़ता है. बरौली प्रखंड व अंचल में महम्मदपुर व सिधवलिया थाने का क्षेत्र पड़ता है. बैकुंठपुर प्रखंड व अंचल में महम्मदपुर थाने का क्षेत्र पड़ता है. इसके अलावा भी अन्य जगहों पर उक्त समस्या है. इससे इन क्षेत्रों के लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए अलग-अलग जाना पड़ता है और समस्याएं होती हैं.
सीमाओं में नहीं है समानता : मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि सीएम द्वारा विभिन्न जिलों की निश्चय यात्रा के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि कई जिलों में प्रखंड, अंचल व पुलिस थानों की सीमाओं में एकरूपता नहीं है. इसकी वजह से जनसाधारण को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग जाना पड़ता है. इसके साथ ही कुछ जिलों में पुलिस जिला और राजस्व जिलों की सीमाओं में भी समानता नहीं है. वहीं, भौगोलिक कारणों से कुछ जिलों की सीमाएं नदी के दोनों किनारों पर अवस्थित हैं. इन कारणों से आमजनों को जिला मुख्यालय में सरकारी कार्यों में आने-जाने में कठिनाइयां होती हैं. प्रशासनिक कार्यों में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक है कि प्रखंड, अंचल व थाना का क्षेत्राधिकार एक समान किया जाये. साथ ही भौगोलिक दृष्टिकोण से राजस्व व पुलिस जिले में आवश्यकता के अनुरूप सीमाओं में परिवर्तित किया जाये.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड सह अंचल व थानों के सीमांकन निर्धारण को लेकर जिला प्रशासन ने सभी अंचलाधिकारियों व थानाध्यक्षों से संयुक्त रिपोर्ट की मांग की है. रिपोर्ट को जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया गया है.
परमानंद साह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें