19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के पहले पति ने दूसरे पति को चाकू घोंपकर मार डाला

हत्या कर फरार हुआ आरोपित, पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी बैकुंठपुर : जिले के बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी बाजार पर पत्नी के लिए पहले पति ने दूसरे पति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक युवक सीमावर्ती सारण जिले के मशरक थाने के सिसई गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव था. इस घटना से पूरे […]

हत्या कर फरार हुआ आरोपित, पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बैकुंठपुर : जिले के बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी बाजार पर पत्नी के लिए पहले पति ने दूसरे पति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक युवक सीमावर्ती सारण जिले के मशरक थाने के सिसई गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और बाजार पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बैकुंठपुर थाने की पुलिस को दी. इस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो व सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण मृतक की पत्नी है, जिसने दो शादी की है. उसके पहले पति ने दूसरे पति की हत्या की है. मृतक के शरीर पर चाकू के कई जगहों पर निशान पाये गये हैं. मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर दीपंकर विश्वास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन के लिए टीम गठित कर दी गयी है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मोबाइल को खंगाल रही है पुलिस
घटना के बाद एक मोबाइल बरामद कर पुलिस उसको खंगालने में जुटी है. मोबाइल के आधार पर क्या-क्या बातें हुई है और घटना के पीछे क्या तथ्य है, इसकी जानकारी पुलिस प्राप्त कर रही है. पुलिस का दावा है कि मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर बहुत कुछ सामने खुलकर आ सकता है.
बेटे की कैसे होगी परवरिश
पल्लवी ने एक पति को छोड़कर दूसरे पति को अपनाया. वह क्या जानती थी कि उसे दोनों से हाथ धोना पड़ेगा. एक अबोध बच्चे के साथ उसका अपना जीवन बोझ बन जायेगा. सुख-शांति के लिए वह बंगाल से बिहार आयी, लेकिन यहां भी उसे खुशी नसीब नहीं हो सकी. बंगाल से आकर उसके पहले पति ने जीवन का सुख छीन लिया.
पहले पति से तंग होकर बंगाल से भागकर आयी थी पल्लवी
मृतक की पत्नी पल्लवी विश्वास ने थाने ने दिये आवेदन में कहा है कि वर्ष 2014 में बंगाल से सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार पर अपनी एक सहेली के पास भाग कर आयी थी. यहां उसने मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र यादव के साथ दूसरी शादी कर ली. जबकि, उसकी पहली शादी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के गोपालनगर थाने के फुलिया ग्राम निवासी दीपंकर विश्वास के साथ हुई थी. चार साल तक उसके साथ रहने के बाद वह पल्लवी के साथ मारपीट करने लगा. इसके कारण वह अपने एक सहेली के साथ भागकर डुमरसन आ गयी. उसकी सहेली यहां एक ऑर्केस्ट्रा में काम करती है. वह भी अपने सहेली के साथ ऑर्केस्ट्रा में काम करने लगी. यहीं पर जितेंद्र यादव से मेल-मिलाप कर उसके साथ शादी कर ली. उसे एक पांच वर्षीय पुत्र भी है, जिसका नाम ईशान है.
नींद में सोये जितेंद्र पर किया चाकू से वार
ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली पल्लवी विश्वास अपने दूसरे पति जितेंद्र यादव के साथ किराये के मकान में राजापट्टी कोठी के शनिचरा बाजार में रहती थी. थाने में दिये आवेदन में पल्लवी ने कहा कि 28 मई को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के गोपालनगर थाना के सताजी कोसीपुर गांव निवासी उसका पहला पति दीपंकर विश्वास राजापट्टी कोठी बाजार आकर दूसरे पति जितेंद्र के साथ पत्नी को लेकर विवाद खड़ा किया. वह पल्लवी को साथ ले जाना चाहता था. उसने जितेंद्र से कहा कि उसने उसकी पत्नी को क्यों रखा है. धमकी भी दी कि इसके लिए छोड़ेगा नहीं. जितेंद्र ने कहा कि उसने इससे शादी किया है. इस संदर्भ में अगले दिन स्थानीय लोगों के समक्ष पंचायती की बात कही. इसके बाद रात में खाना खाकर दोनों एक साथ सो गये. सोने के दौरान ही पहले पति ने दूसरे पति को चाकू घोंपना शुरू कर दिया. यह देखकर उसने शोरगुल किया, तबतक चाकू के प्रहार से हत्या कर दीपंकर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें