बिहिया : जिले के तीयर थाना क्षेत्र के मनुडिहरी गांव स्थित शिवगंज टोला में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचे पुलिस दल पर लोगों ने हमला कर दिया. हमले में छापेमारी दल में शामिल पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम तीयर पुलिस थाना क्षेत्र के मनुडिहरी गांव में एक वारंटी को पकड़ने गयी थी. मनुडिहरी निवासी व वारंटी महावीर यादव को पकड़ने के पश्चात पुलिस ने समीप ही शराब बिक्री की सूचना पाकर शिवगंज टोला में छापेमारी कर दी. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान शराब समेत दो-तीन लोगों को पकड़ा गया. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शराब के धंधेबाजों ने पुलिस दल पर रोड़ेबाजी करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया तथा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. हमले में एएसआई प्रमोद कुमार तिवारी, हवलदार रामअशीष सिंह, सिपाही विद्यासागर शर्मा, सिपाही वीर बहादुर सिंह व चौकीदार शिवमंगल यादव जख्मी हो गये.
अचानक हुए हमले को लेकर पुलिस को वहां से भागना पड़ा. सभी जख्मी पुलिसकर्मियों का देर रात बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. बाद में घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को देने पर बिहिया, जगदीशपुर, शाहपुर समेत अन्य थानों की पुलिस रात में पहुंची और छापेमारी में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने शिवगंज टोला निवासी बुधन मुसहर को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य धंधेबाज वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस दल पर हमला को लेकर थाने में एक मामला दर्ज कर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. इस संबंध में एएसपी जगदीशपुर ने बताया कि हमला करने वाले शराब तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.