अब रात भी होनी लगी गर्म, राहत के आसार नहीं
Advertisement
गर्मी ने तोड़ा 13 साल का रिकाॅर्ड
अब रात भी होनी लगी गर्म, राहत के आसार नहीं मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट, चौकस रहें अफसर गोपालगंज : ऊमस भरी भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस गर्मी ने मई महीने का बीते 13 वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को गोपालगंज का […]
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट, चौकस रहें अफसर
गोपालगंज : ऊमस भरी भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस गर्मी ने मई महीने का बीते 13 वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को गोपालगंज का न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. बीते 13 वर्षों में यह मई का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान है. अभी फिलहाल एक-दो दिन तक इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. तापमान बढ़ने का यह सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जो न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड किया गया, वह बीते 13 वर्ष में मई का सर्वाधिक तापमान है. मई का इससे अधिक न्यूनतम तापमान 2004 में रिकाॅर्ड किया गया था, जब इसका आंकड़ा 29.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. उसके बाद 2010 में 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंचा,
लेकिन इस बार यह 28.9 डिग्री तक पहुंच गया है. गुरुवार का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक रहा. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 24 मई को न्यूनतम तापमान सामान्य तौर पर अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. न्यूनतम तापमान के अधिकतम स्तर पर रहने की वजह से गर्मी का स्तर बढ़ गया है, जिससे सुबह व रात भी गर्म हो गयी है और 24 घंटे भीषण गर्मी पड़ रही है.
हीट इंडेक्स से 41 से 46 डिग्री गर्मी का एहसास
पुरवा हवाओं के चलते बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी का साथ पाकर धूप ने हीट इंडेक्स बढ़ा दिया. अधिकतम तापमान तो 38.4 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन हीट इंडेक्स की वजह से 41 से 46 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी का एहसास हुआ. गुरुवार को आर्द्रता का प्रतिशत 47 से 76 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि निचले वायुमंडल में अधिकतम आर्द्रता की वजह से गोपालगंज में निम्न वायुदाब का क्षेत्र नहीं बन पा रहा. यही वजह है कि आसमान में बादलों के जमे रहने के बावजूद बारिश की स्थिति नहीं बन रही. गर्मी से राहत के लिए एक बार में 20 मिलीमीटर से अधिक बारिश जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement