सिधवलिया (गोपालगंज) : महमदपुर थाना के महमदपुर चौक पर ओवरब्रिज के नीचे कोचिंग कर घर वापस जा रही दो छात्राओं को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया. जिससे एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी छात्रा मदन राय की पुत्री नेहा कुमारी घायल हो गयी. घायल छात्रा को ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मृतक छात्रा कुशहर गांव के धर्मनाथ राय की 12 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी थी. छात्रा की मौत से आक्रोशित लोगों ने एन एच 28 पर आगजनी कर परिचालन को बंद करा दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महमदपुर थानाक्षेत्र के कुशहर गांव के धर्मनाथ राय की 12 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी महम्मदपुर चौक से पढ़कर एक अन्य छात्रा के साथ गांव वापस जा रही थी. महम्मदपुर की दिशा से डुमरिया की तरफ तेज रफ्तार में जा रही ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही रीता कुमारी की मौत हो गयी, जबकि दूसरी छात्रा घायल हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. बता दें कि रीता के पिता धर्मनाथ राय की मौत पहले ही हो चुकी थी. मां ज्ञान्ति देवी मेहनत मजदूरी कर पांच बच्चों को पाल रही थी. दो भाइयों और तीन बहनों में मझली रीता पढ़ने में बहुत तेज थी. घर के काम में मां का हाथ भी बताती थी.