Advertisement
गोपालगंज : पेंशनर्स एसोसिएशन ने एक रैंक एक पेंशन की उठायी आवाज
गोपालगंज : पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला कार्यालय पर अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता रामेश्वर सिंह ने की. धरना के माध्यम से सदस्यों ने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के आलोक में एक जनवरी 2016 के पूर्व राज्य के पेंशनरों को एक रैंक एक पेंशन के सिद्धांत पर […]
गोपालगंज : पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला कार्यालय पर अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता रामेश्वर सिंह ने की. धरना के माध्यम से सदस्यों ने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के आलोक में एक जनवरी 2016 के पूर्व राज्य के पेंशनरों को एक रैंक एक पेंशन के सिद्धांत पर पेंशन पुनरीक्षण का लाभ दिये जाने, 60 वर्ष के सभी बुजुर्गों को तीन हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन ससमय उपलब्ध कराया जाये. पेंशनरों को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराया जाये, प्रवरण वेतनमान का लाभ सभी शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाये. नयी पेंशन नीति वापस ली जाये, सबों के लिए परिभाषित पेंशन की गारंटी की जाये, तृतीय एसीपी का लाभ एक जनवरी, 2006 से उपलब्ध कराया जाये, पूर्व पेंशन की अर्हक सेवा 20 साल करने के निर्णय को वर्ष 2006 से लागू करने की मांग की.
किया जाये, ठेका, संविदा, मानदेय पर नियोजित कर्मियों की सेवा नियमित किया जाये, एपीएल, बीपीएल के अवरोधों को समाप्त कर प्रत्येक परिवार को दो रुपये प्रति किलो की दर से 35 किलो अनाज उपलब्ध कराया जाये, श्रम कानूनों में मालिक पक्षी बदलाव बंद किया जाये, भूमि अधिग्रहण कानून वापस लिया जाये, महिलाओं की सुरक्षा का कड़ाई से पालन किया जाये, धरना को जिला मंत्री प्रभुनाथ ओझा राजेंद्र सिंह, रामायण सिंह, शिवनारायण बारी, देवधारी रावत, ब्रजेश तिवारी, प्रभुनाथ सिंह आदि पेंशनरों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement