महिला यात्री का झोला काटकर की गयी थी 9730 रुपये की चोरी
Advertisement
ट्रेन में यात्री से रुपये चोरी कर भाग रहीं तीन महिलाएं धरायीं
महिला यात्री का झोला काटकर की गयी थी 9730 रुपये की चोरी थावे : ट्रेन से यात्रा कर बैंक में रुपये जमा करने जा रही एक महिला का झोला काटकर 9730 रुपये की चोरी कर ली गयी. इसकी शिकायत मिलने पर आरपीएफ थावे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के रुपये के साथ तीन महिलाओं […]
थावे : ट्रेन से यात्रा कर बैंक में रुपये जमा करने जा रही एक महिला का झोला काटकर 9730 रुपये की चोरी कर ली गयी. इसकी शिकायत मिलने पर आरपीएफ थावे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के रुपये के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक ब्लेड व एक छोटा चाकू भी बरामद किया गया. बताया गया कि बैकुंठपुर थाने के सलवनिया गांव के श्यामनाथ राम की पत्नी नैना देवी सोमवार को अपने पति के साथ ट्रेन से मशरख जा रही थी. ट्रेन में उसके आसपास तीन अज्ञात महिलाएं भी बैठी थीं. नैना देवी जब मशरख स्टेशन पर उतरी तो देखा कि झोला कटा हुआ है और उसमें रखे रुपये गायब हैं.
वह रोते हुए आरपीएफ चौकी प्रभारी इंदल सिंह से शिकायत की. इस पर आरपीएफ बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया से तीन महिलाओं को भागते हुए पकड़ा. तलाशी में सारण जिले के मशरख थाने के राजापट्टी गांव की पिंकी देवी के पास से 515 रुपये, एक ब्लेड, एक छोटा चाकू, रूपाली देवी के पास से 2440 रुपये व लालसा देवी के पास से एक हजार रुपये नकद बरामद किये गये. आरपीएफ ने तीनों आरोपित महिलाओं को जीआरपी थावे को सुपुर्द कर दिया.
जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement