23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार में परिजन बने दीवार पंचायत ने करायी शादी

मंदिर में करायी गयी प्रेमी जोड़े की शादी यूपी की प्रेमिका का बिहार के प्रेमी से हुआ विवाह मांझागढ़ : गांव में पंचायत लगा प्रेमी युवक-युवती का पक्ष सुना गया. दोनों की बातें सुनने के बाद पंचायत ने उनके प्यार पर मुहर लगा दी. पंचायत की मौजूदगी में ही दोनों की शादी गांव के मंदिर […]

मंदिर में करायी गयी प्रेमी जोड़े की शादी

यूपी की प्रेमिका का बिहार के प्रेमी से हुआ विवाह
मांझागढ़ : गांव में पंचायत लगा प्रेमी युवक-युवती का पक्ष सुना गया. दोनों की बातें सुनने के बाद पंचायत ने उनके प्यार पर मुहर लगा दी. पंचायत की मौजूदगी में ही दोनों की शादी गांव के मंदिर में करा दी गयी. इसके बावजूद परिजन विरोध जता रहे थे. ध्यान रहे कि यूपी के कुशीनगर जिले के कुइयां थाने के तरकुलहां गांव के इंछल राजभर की पुत्री कुसुम कुमारी अपने बहनोई के घर मांझागढ़ थाने के भैसहीं आयी थी . यहीं उसे अपने ही बहनोई के भाई सुरेश राजभर से प्यार हो गया. दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. वहीं, सुरेश के परिवार वाले एक ही घर में दो शादी करने के पक्ष में नहीं थे. युवती के घर वाले भी समाज के लोगों के भय से उसकी शादी यहां नहीं करना चाहते थे. लेकिन, प्रेमी युगल शादी नहीं होने पर आत्महत्या की बात कह रहे थे.
मामला भैसहीं पंचायत के सरपंच पवन गुप्ता के पास पहुंचा, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया. इसके बाद बजाप्ता पंचायत बैठायी गयी. पंचों की मौजूदगी में सरपंच ने दोनों युवक व युवती के आधार कार्ड पर उनकी उम्र की जांच की, जिसमें दोनों बालिग निकले. इसके बाद उन्होंने दोनों की शादी कराने का फैसला सुनाया, जिसे दोनों पक्षों ने स्वीकार भी कर लिया. इसके बाद आर्थिक सहयोग देकर दोनों प्रेमी जोड़े के लिए नये कपड़े व मिठाई की भी व्यवस्था की गयी. गांव के आचार्य को बुलाया गया, जहां पंचायत की देखरेख में काली मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से दोनों की शादी करा दी गयी. सरपंच ने नवदंपति को आशीर्वाद भी दिया. वहीं, शादी के बाद दोनों के परिजनों में खुशी झलक रही थी. मौके पर रत्नेश गुप्ता, संजय यादव, उपेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें