22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलू की मौत पर पल-पल बढ़ता गया उपद्रव

मुसेहरी (गोपालगंज) : सुबह के 10.30 बज रहे थे. विजयीपुर थाने के मुसेहरी बाजार में आम दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक थी. होली की खरीदारी के लिए लोग मुसेहरी बाजार में पहुंचे थे, तभी अचानक विजयीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने 12 वर्षीय गोलू कुमार को कुचल दिया. बाजार में भीड़ अधिक रहने […]

मुसेहरी (गोपालगंज) : सुबह के 10.30 बज रहे थे. विजयीपुर थाने के मुसेहरी बाजार में आम दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक थी. होली की खरीदारी के लिए लोग मुसेहरी बाजार में पहुंचे थे, तभी अचानक विजयीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने 12 वर्षीय गोलू कुमार को कुचल दिया. बाजार में भीड़ अधिक रहने के कारण चालक को लोगों ने पकड़ लिया और घायल बच्चे को भोरे रेफरल अस्पताल लेकर चले गये, जहां से चिकित्सकों ने बच्चे को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.

वहीं, घटना के तुरंत बाद ही बाजार के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर सड़क जाम कर दिया. उधर, गोरखपुर जाने से पहले रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर मुसेहरी बाजार में जैसे ही पहुंची, आक्रोशित लोगों ने उपद्रव शुरू कर दिया.

कवरेज करने गये मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी, कैमरे तोड़े : उपद्रव के दौरान कवरेज करने गये पत्रकारों को भी भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा. तस्वीरें ले रहे पत्रकारों को उपद्रवियों ने खदेड़ना शुरू कर दिया. पत्रकारों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. एक बार और कवरेज के लिए गये पत्रकारों पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया.
इस दौरान एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार को चोटें आयी हैं. घटना की तस्वीर लेकर कुछ समाचार एजेंसियों के पत्रकारों के कैमरे छीन कर भीड़ ने तोड़ डाले. इसके अलावा जो कोई भी घटना की तस्वीर अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर रहा था, आक्रोशित भीड़ उसके मोबाइल को तोड़ दे रही थी. इस दौरान लगभग 10 मोबाइल फोन तोड़ दिये गये.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा मुसेहरी बाजार : मुसेहरी बाजार में हुए उपद्रव को देखते हुए बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी. हर आने-जाने वालों पर पुलिस की नजर है. होली के पूर्व हुए उपद्रव को देखते हुए पुलिस काफी एहतियात बरत रही है. घटनास्थल पर पांच थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
तीन घंटे तक पड़ा रहा शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा : जब तक लोगों ने उपद्रव जारी रखा, घटनास्थल पर मृत बच्चे गोलू कुमार का शव लगभग तीन घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा. बाद में मामला शांत होने पर पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा. इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
घटनास्थल से एक किमी दूर खड़ी रही पुलिस
मुसेहरी में हुए उपद्रव की सूचना पाकर सभी थानों को अलर्ट कर घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया. लेकिन, वहां की स्थिति को देखते हुए पुलिस की सभी गाड़ियां घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर कोढ़वलिया गांव के पास खड़ी रही. इसमें भोरे, कटेया, श्रीपुर, फुलवरिया और मीरगंज के इंस्पेक्टर की गाड़ियां शामिल थीं.
पुलिस लोगों के कुछ शांत होने का इंतजार कर रही थी. जैसे ही मामला कुछ शांत हुआ, सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. देखते ही देखते पूरे बाजार में पुलिस बल दिखने लगे. मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम और एसडीपीओ मो. इम्तेयाज अहमद लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करने लगे और अपनी बात प्रशासन के पास रखने की बात कहने लगे. अधिकारियों की अपील रंग लायी और लोग बातचीत के लिए तैयार हो गये. अधिकारियों के सामने लोगों ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा, मुसेहरी बाजार में ब्रेकर लगवाने और चालक को सजा दिलाने की मांग रखी. इस पर एसडीओ ने नियम संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.
मुसेहरी बाजार हादसा
हादसे में गोलू की मौत की खबर से आक्रोशित लोगों ने किया उपद्रव
10:30 बजे : अनियंत्रित ट्रक ने 12 वर्षीय गोलू कुमार को कुचला
10:35 बजे : घायल छात्र को भोरे रेफरल अस्पताल भेजा गया
10:40 बजे : आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
10:45 बजे : घायल बच्चे को रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने किया रेफर
10:50 बजे : रास्ते में बच्चे की हुई मौत
10:55 बजे : मौत की सूचना घटनास्थल पर पहुंची
11:00 बजे : भीड़ ने ट्रक को क्षतिग्रस्त करते हुए चालक को पीटा
11:02 बजे : घटनास्थल पर विजयीपुर पुलिस पहुंची
11:05 बजे : पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने भेजा
11:07 बजे : बच्चे का शव घटनास्थल पर पहुंचा
11:10 बजे : आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वालों पर किया हमला
11:15 बजे : पुलिस जान बचा कर प्रभात वर्मा के घर में घुसी
11:20 बजे : भीड़ ने प्रभात वर्मा के घर पर किया हमला
11:25 बजे : भीड़ ने समझाने गये लोगों पर किया पथराव
11:30 बजे : भीड़ ने मीडिया कर्मियों पर किया हमला
11:35 बजे : प्रभात वर्मा के घर का दरवाजा तोड़ा
11:40 बजे : प्रभात वर्मा के लड़के राकेश वर्मा पर हमला
11:45 बजे : प्रभात वर्मा के घर में तोड़फोड़ शुरू
11:55 बजे : भीड़ ने गैस एजेंसी में शुरू की लूटपाट
12:05 बजे : गैस सिलिंडरों को सड़क पर फेंका
12:20 बजे : घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
12:25 बजे : लोगों ने गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
01:00 बजे : घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ इंस्पेक्टर पहुंचे
01:10 बजे : घटनास्थल पर एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे
01:15 बजे : लोगों से शांत रहने की अपील
01:30 बजे : लोगों से वार्ता शुरू
01:55 बजे : लोगों ने प्रशासन की बात मानी
02:10 बजे : प्रशासन ने पूरे बाजार को छावनी में बदला
02:55 बजे : कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना
गैस एजेंसी के गोदाम में हुई लूटपाट
जिस मकान में पुलिस वाले छिपे थे वह घर प्रभात कुमार वर्मा का था. लोगों का आरोप था कि प्रभात वर्मा पुलिस वालों को शरण दे रहे हैं. इसी गुस्से में आकर उपद्रवियों ने अचानक पास ही स्थित उनकी इंडेन गैस एजेंसी पर हमला बोल दिया. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए एजेंसी के कर्मी पहले से ही वहां भाग निकले थे.
इस कारण भीड़ ने एजेंसी के गोदाम में लूटपाट शुरू कर दी. वहां रखे गैस सिलिंडरों को निकाल कर सड़क पर फेंक दिया. इसके आलावा पास ही स्थित एक छोटी से पुलिया के नीचे सिलिंडरों को फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ ने वहां रखे काउंटर और अलमारी को भी तोड़ दिया. एजेंसी में रखे सारे सामान को तोड़ कर बाहर फेंक दिया.
पुलिस पर किया हमला, घर में की तोड़फोड़
आक्रोशित लोगों ने मौजूद पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस के ऊपर लोगों ने पथराव शुरू करने के साथ ही लाठी-डंडे चलाने शुरू कर दिये. स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद पुलिस की गाड़ी को लेकर चालक भाग निकला. पुलिस इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाने लगी. घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर स्थित प्रभात वर्मा के घर में पुलिस घुस कर अपनी जान बचायी.
घर में शरण देने के कारण लोगों ने प्रभात वर्मा के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कुछ ही देर में भीड़ ने प्रभात वर्मा के घर का दरवाजा तोड़ दिया. इस बीच पुलिस पीछे के रास्ते घर से निकल गयी. घर में पुलिस को न देख उग्र भीड़ ने घर में रखे सामान को तोड़ दिया. उपद्रवियों ने प्रभात वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा की पिटाई भी कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें