21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लश्कर का संदिग्ध आतंकी गोपालगंज से गिरफ्तार

बोधगया बम मामले से जुड़ा है तार गोपालगंज : पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां बोधगया बम बरामदगी से उसका तार जुड़े होने की संभावना को भी खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों के निर्देश […]

बोधगया बम मामले से जुड़ा है तार

गोपालगंज : पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां बोधगया बम बरामदगी से उसका तार जुड़े होने की संभावना को भी खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों के निर्देश पर एसपी रवि रंजन कुमार ने नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार को तत्काल शहर के वार्ड नंबर-25 खजुरबानी मुहल्ले के मो आलम के पुत्र महफूज आलम (22 वर्ष) को हिरासत में लेने का आदेश दिया.
इसके बाद बुधवार की देर रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर महफूज आलम को हिरासत में ले लिया. महफूज आलम को लेने के लिए एनआईए के वरीय अधिकारी दिल्ली से रवाना हो चुके थे, जिसका इंतजार नगर थाने की पुलिस करती रही. पुलिस सूत्रों ने
लश्कर का संदिग्ध…
बताया कि महफूज आलम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम का सबसे करीबी है. इसके कारण एनआईए की टीम महफूज को तीन बार दिल्ली बुला कर पूछताछ कर चुकी थी. लश्कर से जुड़े एनएसयूआई के नेता रहे बेदार बख्त उर्फ धन्नु राजा को गत एक दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. धन्नु राजा के साथ महफूज के भी लश्कर से जुड़े होने की बात सामने आयी है. एनआईए की टीम ने कांड संख्या 20/17 में महफूज को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग आतंकी नईम के स्लीपर सेल से जुड़े थे. नईम बिहार, यूपी, बंगाल, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सैन्य अड्डों और धार्मिक और पर्यटन स्थलों की रेकी कर चुका था. गत 28 नवंबर को एनआईए की टीम ने वाराणसी से नईम को गिरफ्तार किया था. नईम के बताने पर धन्नु राजा गिरफ्तार हुआ है. उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां लश्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
संदिग्धों के जारी स्केच से मिली फोटो
बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर को उड़ाने के लिए रखे गये आईईडी बमों की बरामदगी में भी स्लीपर सेल की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किये हैं, जिनमें महफूज आलम की तस्वीर मिलने की संभावना जतायी जा रही है. सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों की मानें तो शेख अब्दुल नईम बिहार के पर्यटक और धार्मिक स्थलों की रेकी कर चुका था. एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि महफूज आलम को एनआईए के अधिकारियों के निर्देश पर हिरासत में लिया गया है. जिला पुलिस को इससे कोई मतलब नहीं है. एनआईए की टीम उसे पूछताछ करने के लिए रोकी है. टीम के आते ही युवक को एनआईए के हवाले कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें