28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला राजस्व तो 18 के बदले नौ घंटे मिलेगी बिजली

प्रतिमाह छह करोड़ का विभाग उठा रहा घाटा कंपनी ने शुरू किया कनेक्शन काटने का अभियान गोपालगंज : खर्च के अनुसार, बिजली बिल की वसूली नहीं हो पायी तो बिजली आपूर्ति के घंटे घट जायेंगे. राजस्व जमा करने का हालात यही रहा तो 18 घंटे के बदले अब नौ घंटे बिजली मिलेगी़ गौरतलब है कि […]

प्रतिमाह छह करोड़ का विभाग उठा रहा घाटा

कंपनी ने शुरू किया कनेक्शन काटने का अभियान
गोपालगंज : खर्च के अनुसार, बिजली बिल की वसूली नहीं हो पायी तो बिजली आपूर्ति के घंटे घट जायेंगे. राजस्व जमा करने का हालात यही रहा तो 18 घंटे के बदले अब नौ घंटे बिजली मिलेगी़ गौरतलब है कि जिले में प्रतिमाह 13 करोड़ रुपये की बिजली खर्च होती है़ पिछले माह बिजली कंपनी के अथक प्रयास के बाद जिला में कुल 7.5 करोड़ राजस्व की वसूली हुई़ पिछले छह माह से प्रति माह औसतन छह करोड़ के घाटे में बिजली कंपनी चल रही है़ राजस्व वसूली के लिए बिजली कंपनी ने कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है. वहीं, इस माह में यदि वसूली कम हुई तो क्षेत्रानुसार बिजली की आपूर्ति आधी कर दी जायेगी, जिस क्षेत्र में 18 घंटे बिजली मिल रही है वहां नौ घंटे ही बिजली दी जायेगी़
667 का कटा कनेक्शन
बिजली विभाग अपने अभियान के तहत अब तक 667 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट चुका है़ विभाग के अनुसार जो सूची तैयार की गयी है उसमें वैसे सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये जायेगें. इनके यहां पांच हजार रुपये से अधिक का बकाया है़ इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि कनेक्शन काटने का काम चल रहा है़ क्षेत्रवार राजस्व वसूली की गणना की जा रही है़ इस माह के बाद जिन क्षेत्रों से कम वसूली हुई है वहां आपूर्ति के घंटे घटा दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें