21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के प्रमुख चौराहों पर ऑटोचालकों का कब्जा

गोपालगंज : शहर के प्रमुख चौराहों पर ऑटोचालकों का कब्जा है. चौराहों पर ही चालक ऑटो खड़ाकर सवारी बैठाते हैं. वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है और राहगीर को परेशानी होती है. शहर के डाकघर चौराहे पर यह हर दिन देखने को मिलता है. यहां सड़क की दोनों दिशाओं में ऑटो लगाकर सवारी बैठाने […]

गोपालगंज : शहर के प्रमुख चौराहों पर ऑटोचालकों का कब्जा है. चौराहों पर ही चालक ऑटो खड़ाकर सवारी बैठाते हैं. वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है और राहगीर को परेशानी होती है. शहर के डाकघर चौराहे पर यह हर दिन देखने को मिलता है. यहां सड़क की दोनों दिशाओं में ऑटो लगाकर सवारी बैठाने का काम किया जाता है. यह नजारा सिर्फ डाकघर चौराहे का नहीं बल्कि आंबेडकर चौक, घोष मोड़ व अस्पताल चौक का भी है. यहां भी सड़क पर ऑटोचालकों का कब्जा है.

बाइक चालक तो जैसे-तैसे निकल जाते हैं, लेकिन चार पहिया व उससे बड़े वाहनों के लिए यहां से निकलना मुश्किल साबित हो जाता है. यही कारण है कि यहां बार-बार जाम भी लगता है और लोगों को परेशानी होती है. शहर के थावे रोड से लेकर आंबेडकर चौक व सिनेमा रोड होते हुए डाकघर चौक तक सड़क पर ही ऑटो लगाकर सवारी बैठाया जाता है. शहर में निर्धारित बस स्टैंड के अलावा कहीं भी सवारी वाहन खड़ा करने पर पाबंदी है. इसके बावजूद सड़क पर ऑटो खड़ा करने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.

शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन वे ऑटोचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इनकी आंखों के सामने हीं सड़क पर घंटों ऑटो खड़े किये जाते हैं. कई शहरवासियों का कहना है कि पुलिस के जवान ऑटोचालकों से अवैध राशि वसूलते हैं.

अतिक्रमण से लग जाता है जाम : सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने से अक्सर जाम लगता है और राहगीरों को परेशानी होती है. ऑटो व ई-रिक्शा चालक सड़क पर वाहन खड़ा करते हैं जाम लगता है. कई बार तो जाम इतना भयंकर हो जाता है कि तीन से चार घंटे तक खत्म नहीं होता है. इस जाम में स्कूली वाहन, सरकारी वाहन व अन्य वाहन फंसते हैं और लोग हलकान होते हैं. कई महीने पहले जिला प्रशासन ने सड़कों पर वाहनों के अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन एक-दो दिन के बाद उसे बंद कर दिया गया.
जहां मन करता है वहीं बना देते हैं स्टैंड
अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान
सड़कों से अवैध कब्जा हटाने के अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया है. ऐसे वाहन चालकों की पहचान कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
शैलेश कुमार दास, सदर एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें