गोपालगंज : शहर के प्रमुख चौराहों पर ऑटोचालकों का कब्जा है. चौराहों पर ही चालक ऑटो खड़ाकर सवारी बैठाते हैं. वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है और राहगीर को परेशानी होती है. शहर के डाकघर चौराहे पर यह हर दिन देखने को मिलता है. यहां सड़क की दोनों दिशाओं में ऑटो लगाकर सवारी बैठाने का काम किया जाता है. यह नजारा सिर्फ डाकघर चौराहे का नहीं बल्कि आंबेडकर चौक, घोष मोड़ व अस्पताल चौक का भी है. यहां भी सड़क पर ऑटोचालकों का कब्जा है.
बाइक चालक तो जैसे-तैसे निकल जाते हैं, लेकिन चार पहिया व उससे बड़े वाहनों के लिए यहां से निकलना मुश्किल साबित हो जाता है. यही कारण है कि यहां बार-बार जाम भी लगता है और लोगों को परेशानी होती है. शहर के थावे रोड से लेकर आंबेडकर चौक व सिनेमा रोड होते हुए डाकघर चौक तक सड़क पर ही ऑटो लगाकर सवारी बैठाया जाता है. शहर में निर्धारित बस स्टैंड के अलावा कहीं भी सवारी वाहन खड़ा करने पर पाबंदी है. इसके बावजूद सड़क पर ऑटो खड़ा करने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.
शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन वे ऑटोचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इनकी आंखों के सामने हीं सड़क पर घंटों ऑटो खड़े किये जाते हैं. कई शहरवासियों का कहना है कि पुलिस के जवान ऑटोचालकों से अवैध राशि वसूलते हैं.