प्रवासी सांसद सम्मेलन में शिरकत करने आये थे भारत
Advertisement
बिहार में मिला हुआ है राज्य अतिथि का दर्जा
प्रवासी सांसद सम्मेलन में शिरकत करने आये थे भारत गोपालगंज : सेशेल्स में विपक्ष के नेता वावेल राम कलवां पहली बार गोपालगंज जिले के परसौनी में गुरुवार को आ रहे हैं. वावेल राम कलवां को राज्य अतिथि का दर्जा मिला हुआ है. वे ‘भावनात्मक यात्रा’ पर गोपालगंज आ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से […]
गोपालगंज : सेशेल्स में विपक्ष के नेता वावेल राम कलवां पहली बार गोपालगंज जिले के परसौनी में गुरुवार को आ रहे हैं. वावेल राम कलवां को राज्य अतिथि का दर्जा मिला हुआ है. वे ‘भावनात्मक यात्रा’ पर गोपालगंज आ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से वावेल राम कलवां के स्वागत और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
राम कलवां फिलहाल नेशनल असेंबली की बाहरी द्वीप समिति, सत्य एवं राष्ट्रीय सुलह समिति और वित्त और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष हैं. 130 साल पहले इनके परदादा यहां से मॉरीशस गये थे. उधर, डीएम राहुल कुमार ने बताया कि एक दिवसीय दौरे पर राज्य अतिथि के रूप में वावेल राम कलवां बरौली प्रखंड के परसौनी गांव में आ रहे हैं.
बदल सकती है गांव की तस्वीर : जिला प्रशासन की मानें तो वावेल राम कलवां बरौली के परसौनी गांव में आने के बाद रिश्तेदारों और परिजनों से मुलाकात करेंगे. भारत सरकार की मदद से वावेल राम कलवां के पैतृक गांव की पहचान हो पायी थी. अब इनके आगमन के बाद गांव की तस्वीर बदलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
1862 में परदादा ने छोड़ा था गांव : परसौनी गांव के लोगों के मुताबिक, वावेल राम कलवां के परदादा हरिचरण ने 1862 में अपने गांव परसौनी से पटना और फिर तत्कालीन कलकत्ता की ट्रेन पकड़ी थी. मॉरिशस पहुंचने के लिए उनके परदादा ने 10 से 12 हफ्ते की समुद्र की यात्रा की थी. मॉरीशस में उन्हें गन्ने की खेती में लगाया गया था. हालांकि, परिजनों को इसके बारे में जानकारी दिल्ली पहुंचने के बाद हुई.
अतिथि का होगा स्वागत
गुरुवार को बरौली के परसौनी गांव में सेशेल्स में विपक्ष के नेता वावेल राम कलवां आ रहे हैं. राज्य अतिथि के आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्वागत करने के साथ ही सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.
राहुल कुमार, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement