चार वार्डों के लिए नप ने लगाये दो कैंप, 78 होल्डरों ने किया टैक्स जमा
Advertisement
दूसरे दिन नगर पर्षद ने वसूला 81.2 हजार होल्डिंग टैक्स
चार वार्डों के लिए नप ने लगाये दो कैंप, 78 होल्डरों ने किया टैक्स जमा गोपालगंज : टैक्स वसूली अभियान के दूसरे दिन नगर पर्षद ने 81.2 हजार रुपये होल्डिंग टैक्स वसूल किया. मंगलवार को 78 होल्डरों ने अपने-अपने क्षेत्र के कैंप में पहुंच कर होल्डिंग टैक्स जमा किया. गौरतलब है कि नगर पर्षद सोमवार […]
गोपालगंज : टैक्स वसूली अभियान के दूसरे दिन नगर पर्षद ने 81.2 हजार रुपये होल्डिंग टैक्स वसूल किया. मंगलवार को 78 होल्डरों ने अपने-अपने क्षेत्र के कैंप में पहुंच कर होल्डिंग टैक्स जमा किया. गौरतलब है कि नगर पर्षद सोमवार से कैंप लगाकर होल्डिंग टैक्स वसूली की अभियान चला रहा है. इसके तहत दूसरे दिन वार्ड संख्या दो व तीन के लिए बरई टोला दुर्गा मंदिर के पास तथा वार्ड पांच व छह के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर के पास कैंप लगाया गया.
होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए सुबह 11 बजे से कैंप में धीरे-धीरे होल्डरों का आना जारी रहा. बरई टोला दुर्गा मंदिर के पास कैंप में प्रकाश कुमार, वीरेंद्र सिंह, शिवशंकर सिंह, दीनानाथ प्रसाद, रहमतुल्लाह एवं हनुमान गढ़ी मंदिर के पास कैंप में पियूष कुमार सिंह, छोटेलाल यादव,संजय कुमार तथा धर्मनाथ भगत ने वसूली का कार्य किये.
बुधवार को यहां लगेगा कैंप
वार्ड- 07, 08, 09 के लिए बापू चिल्ड्रेन एकेडमी, हजियापुर
वार्ड – 10, 26 के लिए भीएम फील्ड ब्रह्म स्थान के पास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement