गोपालगंज : ग्रीष्मकालीन अवधि में भी सभी विद्यालयों में महादलित अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत साक्षरता केंद्र संचालित होंगे.
इसको लेकर निदेशक जन शिक्षा सह संयुक्त सचिव पटना जितेंद्र प्रसाद ने सभी डीइओ, डीपीओ साक्षरता व जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक साक्षरता भारत को निर्देशित किया है. पत्र के अनुसार अगले सप्ताह से सभी सरकारी विद्यालयों में गरमी की छुट्टी होनेवाली है. विदित हो कि गरमी की छुट्टी में भी उन सभी विद्यालयों में, जहां इस योजना के अंतर्गत खोले गये साक्षरता केंद्र चल रहे हैं.
इस छुट्टी में भी ये केंद्र विद्यालय में ही चलेंगे . कई प्रधानाध्यापकों का कहना है कि इस संबंध में कोई राज्य स्तर से निर्देश नहीं है, जिससे छुट्टी के दिनों में विद्यालय में केंद्र नहीं चलेगा या केंद्र चलाने के लिए विद्यालय परिसर उपलब्ध नहीं कराया जायेगा.
विभागीय आदेश के आलोक में डीपीओ साक्षरता अनिल कुमार द्विवेदी ने इसको लेकर जिले के सभी बीइओ एवं संबंधित प्रधानाध्यापकों को सूचित करते हुए कहा है कि बीइओ प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दें कि इस योजना के अंतर्गत चल रहे सभी साक्षरता केंद्र गरमी की छुट्टी में भी विद्यालयों में ही चलेगा.
संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के एक कमरे का प्रभार टोला सेवक तालिका मरकज शिक्षक स्वयं सेवक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.