गोपालगंज : विकास की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग के अवर प्रमंडल का है. इस विभाग में अभियंताओं और कर्मियों की भारी कमी है. इसके बाद भी यहां तैनात बाबू मस्ती में रहते हैं. साहब से इनके आगे लाचार बने रहते हैं. यूं कहा जाये कि विभाग में बाबुओं का सिक्का चलता है तो कोई गलत नहीं होगा. बाबुओं की सेटिंग हर टेंडर में होती है.
ठेकेदार भी बाबुओं के आगे-पीछे करते है. शुक्रवार को कार्यालय के प्रधान लिपिक के रिटायर्ड होने के बाद विदाई समारोह था. इसके लिए साहब से लेकर बाबू तक कार्यालय में मौजूद थे. फिर भी जो स्थिति कार्यालय की थी, वह चौकानेवाली थी. प्रभात खबर की टीम 11 बजे से 12 बजे तक इस कार्यालय की स्थिति की पड़ताल की. प्रस्तुत है प्रभात खबर के संवाददाता अरुण मिश्र एवं उनी टीम की रिपोर्ट.