बथुआ में लोगों को देख बाइक से भाग निकली
Advertisement
आशिक के साथ बैंक से पैसा निकालने पहुंची नगमा
बथुआ में लोगों को देख बाइक से भाग निकली फुलवरिया : शौहर की हत्या कर अपने आशिक के साथ फरार नगमा अपने आशिक के साथ बथुआ में बैंक के पास देखी गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों को देख वह बाइक से भाग निकली. श्रीपुर के प्रभारी लक्ष्मीनारायण महतो ने दावा किया […]
फुलवरिया : शौहर की हत्या कर अपने आशिक के साथ फरार नगमा अपने आशिक के साथ बथुआ में बैंक के पास देखी गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों को देख वह बाइक से भाग निकली. श्रीपुर के प्रभारी लक्ष्मीनारायण महतो ने दावा किया था कि यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज, पड़रौना कोतवाली,महाराजगंज के समरदेवरा, तारेया सुजान, सेवरही, हाटा के अलावा फुलवरिया और श्रीपुर ओपी की पुलिस टीम तलाश में है. सीमावर्ती यूपी पुलिस से लगातार संपर्क है. पुलिस को आशंका है कि नगमा को लेकर अमीरूल्लाह नेपाल में भी भाग सकता है. इसके लिए बॉर्डर पर सोनौली और वीरगंज एसएसबी से भी पुलिस संपर्क बनाये हुए है.
इस बीच नगमा के बथुआ में देखे जाने के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. मां घमशुन नेशा की आंखों के आंसू सूख चुके हैं. उसे इस बात का मलाल है कि उसका बेटा विदेश से नहीं आया होता, तो यह दिन देखना नहीं पड़ता. बताती है कि नगमा परिवार के लोगों को अंधेरे में रख कर कयूम की कमाई पर ऐश करती रही. सात समुंदर पार बेटा जी- जान लगा कर अपने बाल-बच्चे और बीवी के लिए दिन-रात मेहनत करता रहा. वह नागिन निकली. कयूम चार वर्ष बाद घर लौटा था.
उसे क्या पता था कि उसकी बीवी ही कातिल निकलेगी. नगमा ने नवनिर्मित घर पर गत 18 अक्तूबर की रात में अपने आशिक और उसके साथियों के साथ कयूम की गला दबाने के बाद उसे तेजाब पिलाकर जिंदा शौचालय की टंकी में डाल दिया. वारदात को अंजाम देकर फरार हो गयी. 21 अक्तूबर को बहन के कहने पर कयूम की तलाश शुरू हुई. शौचालय से शव को निकाला गया.
नगमा के रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी पुलिस : कयूम हत्याकांड में पुलिस टीम फरार नगमा और उसके आशिक के रिश्तेदारों से पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर रही है. पुलिस अब नगर थाने के हजियापुर की उसकी बहन तमन्ना के परिजनों से उसके बेटे को अगवा करने के मामले में पूछताछ करेगी. जबकि उसकी भौजाई से भी पूछताछ करने की तैयारी है. श्रीपुर ओपी प्रभारी की मानें तो पुलिस नगमा के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस ने कोर्ट से कुर्की के लिए प्रे किया है. कोर्ट से आदेश मिलते ही अमीरूल्लाह की संपत्ति कुर्क कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement