127 कार्टन शराब जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार
Advertisement
यूपी बॉर्डर पर उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
127 कार्टन शराब जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार गोपालगंज : हरियाणा से आलू लदे ट्रक में छिपा कर दरभंगा जा रही शराब की खेप पुलिस ने बरामद की है. बिहार-यूपी बॉर्डर के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. […]
गोपालगंज : हरियाणा से आलू लदे ट्रक में छिपा कर दरभंगा जा रही शराब की खेप पुलिस ने बरामद की है. बिहार-यूपी बॉर्डर के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक व खलासी हरियाणा के रोहतक जिले के रहनेवाले प्रियेस कुमार व रवींद्र जाट बताये गये हैं. उत्पाद अधीक्षक ने प्रियरंजन ने बताया कि ट्रक में करीब 127 कार्टन शराब दरभंगा भेजी जा रही थी. सूचना मिलने पर उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसके बाद आलू से भरे ट्रक में छिपा कर रखी गयी 1127 लीटर विदेशी शराब मिली. इसकी 30 से 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.
वहीं, शराब की खेप मंगानेवाले माफियाओं की तलाश की जा रही है. कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक के अलावा सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सुदर्शन प्रसाद, ताहिर अंसारी, दीपक कुमार सिंह, चेक पोस्ट के उत्पाद अधिकारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement