27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को दो किमी घसीट ले गयी कार, गयी जान

बैंक से पैसा निकाल कर जा रही थी घर, परिजनों में मचा कोहराम गोपालगंज : बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर महिला को दो किलोमीटर तक कार घसीटती रही, जिससे उसकी जान चली गयी. हादसा सोमवार की सुबह मांझा […]

बैंक से पैसा निकाल कर जा रही थी घर, परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज : बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर महिला को दो किलोमीटर तक कार घसीटती रही, जिससे उसकी जान चली गयी. हादसा सोमवार की सुबह मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर के पास एनएच 28 पर हुआ. मृत महिला मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया कुर्थियां टोला निवासी स्व मो काशिम की पत्नी जहदा खातून थी. परिजनों ने बताया कि महिला गोपालगंज में बैंक से पैसा निकालने के लिए गयी थी.
करीब 11 बजे बैंक से घर ऑटो से लौट रही थी. दानापुर के पास ऑटो से उतरते ही बरौली की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने महिला को टक्कर मार दी. हादसे के बाद महिला को कार सवार युवक घसीटते हुए दो किलोमीटर दूर ले गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों ने बताया कि मृत महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. महिला के इकलौते पुत्र जाहिद हुसैन हैं.
हादसे के बाद एनएच हुआ जाम
दर्दनाक हादसे के बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन एक साइड से बंद हो गया. तीन किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया. पुलिस के पहुंचने पर जाम को धीरे-धीरे हटाया गया. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने कहा कि शव सड़क पर होने के कारण वाहनों का परिचालन रुक गया था. बाद में चालू करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें