गोपालगंज : सदर अस्पताल में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने पर सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है. प्रभारी सीएस डॉ एके चौधरी ने बिजली की सप्लाई 24 घंटे रखने का निर्देश दिया है. लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी जेनेरेटर संचालक को दी गयी है. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में बिजली से चलनेवाली ऑक्सीजन मशीन के अलावा पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडर रखने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया गया है.
Advertisement
ऑक्सीजन और बिजली दुरुस्त करने का आदेश
गोपालगंज : सदर अस्पताल में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने पर सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है. प्रभारी सीएस डॉ एके चौधरी ने बिजली की सप्लाई 24 घंटे रखने का निर्देश दिया है. लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी जेनेरेटर संचालक को दी गयी है. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में बिजली से चलनेवाली ऑक्सीजन मशीन […]
प्रभारी सीएस ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दरअसल सदर अस्पताल में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने की शिकायत कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी. रविवार की सुबह बिजली नहीं रहने के कारण डेढ़ घंटे तक मरीजों का अंधेरे में इलाज हुआ.ऑक्सीजन मशीन भी बंद हो गयी थी. इसके कारण कई मरीजों की सांसें अटकी रहीं.
‘प्रभात खबर’ ने मरीजों की परेशानी को प्रमुखता से उठाया था.
सोमवार खबर छपने के बाद सिविल सर्जन ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश प्रबंधक को दिया. सीएस ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक को भी उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी बिजली संचालक की है. दुबारा लापरवाही पर कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी है.
बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी
सीएस ने ऑक्सीजन सिलिंडर पर्याप्त संख्या में रखने का दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement