Advertisement
बाबू हुसैन हत्याकांड : असली कातिल की तलाश में पुलिस
मांझा : चर्चित बाबू हुसैन हत्याकांड में नगर थाने की पुलिस असली कातिल की तलाश में जुट गयी है. पुलिस हत्यारों की सही जानकारी मिलने का दावा कर रही है. पुलिस भोजपुरवा के युवकों की हत्या में शामिल होने की संभावना को देख उनके ठिकानों को खंगाल रही है. पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा […]
मांझा : चर्चित बाबू हुसैन हत्याकांड में नगर थाने की पुलिस असली कातिल की तलाश में जुट गयी है. पुलिस हत्यारों की सही जानकारी मिलने का दावा कर रही है. पुलिस भोजपुरवा के युवकों की हत्या में शामिल होने की संभावना को देख उनके ठिकानों को खंगाल रही है. पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा है जिसमें हत्या से जुड़ा साक्ष्य है.
पुलिस उसे आधार मान कर कार्रवाई में जुटी है. उधर, इस कांड में पुलिस 108 दिनों की विवेचना के जेल में बंद मुलाजिम तथा जावेद को निर्दोष करार दिया है. परिजन घटना के दिन से ही इन दोनों के निर्दोष होने की बात कह रहे थे. उसमें जावेद की भूमिका पर थोड़ा शक परिजनों को था. बाद में जांच में पुलिस ने उसे निर्दोष बताया. उसकी मां हुस्न तारा कीआंखों से आज भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. उसका कहना है कि पुलिस से न्याय का भरोसा उठ गया है.
पुलिस चाहती तो कातिल कबका जेल में होता. जिस प्रकार मेरे बेटे की हत्या में पुलिस की भूमिका रही उससे न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. ध्यान रहे कि मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर शेखपुरदिल गांव के नाजिस हुसैन का बेटा बाबू हुसैन देवापुर हाईस्कूल में नौवीं का छात्र था.
26 जून को ईद के मौके पर वह अपने साथियों के साथ जनता सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गया था, जहां सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी गयी. वीडियो फुटेज को सहारा बनाते हुए पुलिस ने शेखपुरदिल गांव से सिनेमा साथ देखने आये को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब कांड का रुख बदल गया. पुलिस फिर सुराग की खोज में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement