21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पिस्टलों के साथ छह धराये

मीरगंज : दो पिस्टल व पांच कारतूस सहित छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन बाइक भी बरामद हुई हैं. इनमें से एक बाइक गत 30 जुलाई को मुहम्मदपुर के पास दारोगा से लूटी हुई बतायी जा रही है. अपराधी शनिवार को लगभग छह बजे शाम में मीरगंज थाना क्षेत्र […]

मीरगंज : दो पिस्टल व पांच कारतूस सहित छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन बाइक भी बरामद हुई हैं. इनमें से एक बाइक गत 30 जुलाई को मुहम्मदपुर के पास दारोगा से लूटी हुई बतायी जा रही है.
अपराधी शनिवार को लगभग छह बजे शाम में मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार के लंगड़ा पुल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने इकट्ठा हुए थे. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से छह अपराधियों को दो पिस्टल व कारतूस सहित दबोच लिया गया. इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा. फरार अपराधी की पहचान हथुआ क्षेत्र के सद्दाम नट के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार सद्दाम नट ही लाइनर का काम कर रहा था. अपराधियों के निशाने पर मीरगंज बाजार था.
30 जुलाई को मुहम्मदपुर के पास दारोगा से बाइक लूट कांड, नरैनियां रेलवे ढाले के पास शिक्षक धनेश्वर प्रसाद गोलीकांड, हथुआ क्षेत्र से बाइक व जेवर लूटकांड सहित कई कांडों में गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों में राजू कुमार महतो, सोनू कुमार पांडेय, धनंजय कुमार पांडेय, प्रिंस कुमार, रमजान अली, रानू सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें