Advertisement
हादसा : चाट दुकानदार की करेंट से गयी जान
शहर के काली मंदिर के समीप हुआ हादसा गोपालगंज : शहर में टोका फंसाकर बिजली जला रहे एक दुकानदार को अपनी जान गंवानी पड़ी. हादसा नगर थाना के सिनेमा रोड स्थित काली मंदिर के समीप हुआ. मृतक दुकानदार नगर थाने के हनुमानगढ़ी मोहल्ले के निवासी छोटे लाल साह का 25 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार था. […]
शहर के काली मंदिर के समीप हुआ हादसा
गोपालगंज : शहर में टोका फंसाकर बिजली जला रहे एक दुकानदार को अपनी जान गंवानी पड़ी. हादसा नगर थाना के सिनेमा रोड स्थित काली मंदिर के समीप हुआ.
मृतक दुकानदार नगर थाने के हनुमानगढ़ी मोहल्ले के निवासी छोटे लाल साह का 25 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार था. हादसे के बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने तत्काल पूरे शहर में टोका फंसा कर बिजली जलानेवालों को चेतावनी जारी की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्गापूजा मेले में उपेंद्र कुमार अपनी चाट दुकान पर टोका फंसा कर बिजली जला रहा था. रात के करीब 12.30 बजे दुकान बंद करने के दौरान बिजली तार को खोल रहा था. विद्युत पोल से टोका उतारे बिना ही तार को समेटने लगा था. दुकानदार को विद्युत पोल से तार उतारने का ख्याल नहीं रहा. इसी बीच करेंट उसके शरीर में दौड़ गया.
हादसे के दौरान बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. आसपास के लोगों ने बेहोशी हालत में देख सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आसपास के दुकानदारों में शोक व्याप्त हो गया. वहीं, पुलिस ने जांच रिपोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि उपेंद्र घर में कमाने वाला एकलौता सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिवार टूट चुका है. वहीं, बच्चों की परवरिश को लेकर भी चिंता सताने लगी है.
पूजा पंडालों में साउंड धीमा रहता, तो बच सकती थी उपेंद्र की जान : हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि उपेंद्र बेहोश होकर काफी देर से पड़ा हुआ था.
पूजा पंडालों की स्पीकर इतनी तेज बज रहा था कि उसकी आवाज को कोई सुन नहीं सका. उपेंद्र को करेंट लगा तो, आसपास के दुकानदारों ने शोर भी मचाया. लेकिन, स्पीकर की आवाज के आगे उनकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी. अंतत: उपेंद्र को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो काफी देर हो चुकी थी.जिससे उसकी जान चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement