28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लू व्हेल गेम का शिकार हुआ छात्र, की सुसाइड की कोशिश

दुस्साहस. हाथ पर ब्लेड से बनाया ब्लू व्हेल का चित्र, हालत गंभीर परिजन अस्पताल से पुलिस से बचने के लिए हुए फरार कुचायकोट : दुनिया भर में बच्चों की जान ले रहा ‘सुसाइड गेम’ ब्लू व्हेल का गोपालगंज में पहला मामला सामने आया है. ब्लू व्हेल गेम की वजह से 15 वर्षीय छात्र ने बुधवार […]

दुस्साहस. हाथ पर ब्लेड से बनाया ब्लू व्हेल का चित्र, हालत गंभीर

परिजन अस्पताल से पुलिस से बचने के लिए हुए फरार
कुचायकोट : दुनिया भर में बच्चों की जान ले रहा ‘सुसाइड गेम’ ब्लू व्हेल का गोपालगंज में पहला मामला सामने आया है. ब्लू व्हेल गेम की वजह से 15 वर्षीय छात्र ने बुधवार को सुसाइड करने की कोशिश की. अपने हाथ पर ब्लेड से ब्लू व्हेल का चित्र बना रहा था, तभी उसकी हालत बिगड़ी गयी. खून से भरे हाथ और उसके कपड़े को देख परिजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजन पुलिस से बचने के लिए पीड़ित छात्र को किसी दूसरे अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर चले गये.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जलालपुर गांव में जुगनू नामक छात्र पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. वह हमेशा गेम खेलता था. किसी को एहसास नहीं हुआ कि वह ‘सुसाइड गेम’ ब्लू व्हेल ही खेल रहा है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना है कि इस तरह की सूचना अबतक नहीं मिली है.
मुसीबत बन गया ब्लू व्हेल गेम
ब्लू व्हेल गेम परिजनों के लिए मुसीबत बन गया है. किशोर-किशोरियां इस खेल के जाल में फंस कर खतरनाक कदम उठा रहे हैं. बिहार में गोपालगंज का शायद यह पहला मामला है. हालांकि, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है.
ब्लू व्हेल गेम पर है प्रतिबंध : केंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘ब्लू व्हेल’ गेम के कारण आत्महत्या करने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न सोशल मीडिया गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्सटाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट, याहू आदि को अपने प्लेटफाॅर्म से हटाने के लिए आदेश दिया है. बावजूद इसके कई वेबसाइट पर ब्लू व्हेल गेम खुल रहे हैं, जिसके शिकार बच्चे हो रहे हैं.
बच्चों को बचाएं ब्ल्यू व्हेल गेम से : डीईओ : जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम से बच्चों को बचाएं. उन्होंने इस संबंध में जल्द ही सभी स्कूलों को पत्र जारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह खबरें आ रही हैं कि मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम के कारण बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. सभी हेडमास्टरों को यह निर्देश जारी किया जायेगा कि स्कूल में अध्ययनरत कोई छात्र इस गेम का शिकार नहीं बने. छात्रों को इसकी गंभीरता से अवगत कराते हुए उन्हें ऐसे किसी भी गेम से बचने की सलाह दी. स्कूल में किसी भी छात्र के द्वारा मोबाइल लाने पर पूर्ण पाबंदी लगायी गयी है. क्लास टीचर को छात्रों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें