हथुआ : बिजली कंपनी हथुआ अनुमंडल मुख्यालय को 15 घंटे बिजली देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों के फीडर अलग कर दिया गया है. सात फीडर बनाये जा रहे हैं. इनमें हरपुर, एकडेंगा, लाइन बाजार, रसूलपुर फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है, जबकि हथुआ शहरी क्षेत्र के फीडर से भी बिजली आपूर्ति की जा रही है.
प्रखंड की 16 पंचायतों में हथुआ पावर सब स्टेशन के दो फीडर से बिजली आपूर्ति होती थी. इससे पावरकट की समस्या बनी रहती थी. जर्जर तार से रसूलपुर और हथुआ फीडर में बिजली आपूर्ति दी जाती थी, लेकिन हल्की हवा के झोंके में तार टूट कर गिर जाता था और घंटों बिजली आपूर्ति ठप हो जाती थी. यहां तक कि आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती थीं, जिससे कंपनी सहित स्थानीय अधिकारियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता था. जेई फिरोज अंसारी ने बताया कि पांच फीडरों से उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई दी जा रही है. 33 केवीए का तार भी बदला जा रहा है. जल्द ही उपभोक्ताओं को 15 घंटे बिजली आपूर्ति दी जायेगी.