22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में छह लोगों की मौत आज पहंुचेगी सेना

गोपालगंज : गंडक नदी की त्रासदी में दूसरे दिन छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं, डीएम राहुल कुमार के अनुरोध पर आपदा विभाग के प्रधान सचिव ने जिले में आर्मी भेजने की स्वीकृति दे दी है. कलेक्ट्रेट में शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता में डीएम ने बताया कि आर्मी की एक टीम शनिवार को […]

गोपालगंज : गंडक नदी की त्रासदी में दूसरे दिन छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं, डीएम राहुल कुमार के अनुरोध पर आपदा विभाग के प्रधान सचिव ने जिले में आर्मी भेजने की स्वीकृति दे दी है. कलेक्ट्रेट में शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता में डीएम ने बताया कि आर्मी की एक टीम शनिवार को जिले में पहुंचेगी.

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के 100 जवान 14 मोटरबोट के सहारे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अफसर भी हर टीम में शामिल किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, मृतकों में बैकुंठपुर थाने के चिउटहां गांव के नन्हक राउत की पुत्री संगीता कुमारी (सात वर्ष), फैजुल्लाहपुर गांव के निवासी रामनारायण

गोपालगंज में छह लोगों…
राय (50 वर्ष), सिधवलिया प्रखंड के सुपौली गांव के रंगीला सिंह (70 वर्ष), बरौली के सदौवा गांव निवासी परमेश्वर साह की पत्नी, गम्हारी के हरेंद्र राम की बेटी रूपा कुमारी व बंधौली बनौरा गांव के छठू राय की बेटी पूजा कुमार शामिल हैं. इसके अलावा डूब रहे तीन अन्य लोगों को एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. वहीं, गुरुवार बरौली के सदौवा में डूबे मनोह साह के बेटे सुनील कुमार और नगीना राम के शवों बरामद किया गया. शुक्रवार को नये इलाके में पानी तेजी से प्रवेश करने लगा. सिधवलिया प्रखंड परिसर, महम्मदपुर थाना परिसर सहित दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर गया है.
सिधवलिया के सुपौली, सदौवा, परसौनी, सिकटिया, सलेमपुर पूर्वी, बघवार, जोगिरहां, पिपरा, कल्याणपुर मधुबनी सहित दो दर्जन गांवों में 60 हजार से अधिक की आबादी फंसी हुई है. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में थोड़ी देर परेशानी हुई. मेडिकल टीम भी नहीं पहुंच पा रही है. अस्पताल जाने के लिए बाढ़पीड़ितों को नाव भी नहीं मिल पा रही है. उधर, राहत सामग्री नहीं मिलने से आक्रोशित बाढ़पीड़ित ने कल्याणपुर, मधुबनी तथा सदौवा गांव के पास नेशनल हाइवे पर हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें