21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्सीजन के अभाव में मरनेवालों में गोपालगंज के भी दो बच्चे शामिल

गोपालगंज : गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी से मरनेवालों में गोपालगंज के भी दो बच्चे शामिल हैं, जबकि तीन से अधिक बच्चों को परिजनों ने दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया. मृत बच्चों में कटेया थाना क्षेत्र के हड़रवा गांव के निवासी मनोज उपाध्याय का एक माह का पुत्र छोटू तथा मांझा […]

गोपालगंज : गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी से मरनेवालों में गोपालगंज के भी दो बच्चे शामिल हैं, जबकि तीन से अधिक बच्चों को परिजनों ने दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया. मृत बच्चों में कटेया थाना क्षेत्र के हड़रवा गांव के निवासी मनोज उपाध्याय का एक माह का पुत्र छोटू तथा मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के निवासी सत्येंद्र कुमार का पुत्र शामिल था. परिजनों ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मेरे लाल की मौत हुई. हड़रवा गांव के निवासी दादी बचनी देवी ने बताया कि छह अगस्त को अचानक बच्चे की तबीयत खराब हो गयी थी. स्थानीय सरकारी अस्पताल से रेफर होने के बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था.
तीन दिनों तक ऑक्सीजन चढ़ने के बाद बच्चे की स्थिति में काफी हद तक सुधार हो गया था. लेकिन, मेडिकल कॉलेज में 10 अगस्त को अचानक ऑक्सीजन की सप्लाइ बंद हो गयी. डॉक्टरों ने बच्चे की मां अंतिमा देवी को पंप करने को कहा. करीब आठ घंटे तक पंप किया गया. तब तक बच्चे की स्थिति और बिगड़ गयी, जिससे 10 अगस्त को ही उसकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद सुरक्षा गार्ड ने शव को जबरन मेडिकल कॉलेज से निकाल दिया.
उधर, कोइनी निवासी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि बच्चे के इलाज के दौरान किसी ने मेरी गुहार नहीं सुनी. ऑक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर मेरे लाल की मौत हो गयी. मौत होने के बाद शव लाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें