कार्रवाई. हरियाणा से हाजीपुर के लिए जा रहा था ट्रक
Advertisement
शिमला मिर्च से लदे ट्रक में मिली शराब की खेप, चालक गिरफ्तार
कार्रवाई. हरियाणा से हाजीपुर के लिए जा रहा था ट्रक गोपालगंज : शराब माफियाओं ने बिहार में शराब की पाबंदी होने के बाद तरह-तरह के रास्ते अख्तियार कर रहे हैं. कभी प्याज तो कभी रसोई गैस के चूल्हे, तो इस बार शिमला मिर्च में शराब की खेप बिहार भेजी जा रही थी. शिमला मिर्च से […]
गोपालगंज : शराब माफियाओं ने बिहार में शराब की पाबंदी होने के बाद तरह-तरह के रास्ते अख्तियार कर रहे हैं. कभी प्याज तो कभी रसोई गैस के चूल्हे, तो इस बार शिमला मिर्च में शराब की खेप बिहार भेजी जा रही थी. शिमला मिर्च से भरे ट्रक में शराब की खेप हरियाणा से हाजीपुर जा रही थी. इस बीच उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बलथरी चेक पोस्ट पर उसे जब्त कर लिया. लगभग 20 लाख रुपये की शराब बरामद की गयी है. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि सूचना मिली कि डीसीएम ट्रक पर शराब की खेप बिहार जा रही है. इस बीच बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के अधिकारी इमामुल अंसारी को अलर्ट किया गया.
साथ ही इंस्पेक्टर संजय कुमार चौधरी और मैं खुद पहुंच गया. डीसीएम ट्रकों पर निगरानी शुरू की गयी. इसी बीच एचआर 37 एच 3755 डीसीएम ट्रक पहुंचा. जांच के क्रम में इसमें शिमला मिर्च पाया गया. चालक पंजाब के रहनेवाले प्रदीप कुमार राय ने पहले चकमा देने का प्रयास किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने शराब होने की बात स्वीकारी. जांच के क्रम में 131 पेटी 3975 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी, जिसमें 50 पेटी निब्स, 50 पेटी हाफ तथा 31 पेटी फुल बोतल शराब बरामद की गयी, जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख से अधिक बतायी जा रही है. चालक से पूछताछ जारी है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कारोबार के मुख्य माफिया के बारे में ठोस जानकारी हासिल नहीं हो पा रही है.
ट्रक से मिला केमिकल का पैकेट
शराब की खेप बरामद होने के साथ ही जब ट्रक की जांच शुरू हुई तो उसमें 100-150 ग्राम का एक पैकेट बरामद किया गया, जो सफेद रंग का पाउडर था. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इसे ड्रग होने से इनकार किया है. लेकिन, बेंगलुरु का बना हुआ यह केमिकल संदिग्ध माना गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि केमिकल की जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा जायेगा. केमिकल के सूंघने पर ही नशा होने की बात कही जा रही है. आशंका यह भी है कि नकली शराब बनाने में इस केमिकल का उपयोग होता हो. उत्पाद विभाग और पुलिस गोपालगंज में अब तक 11 ट्रक शराब की खेप को जब्त कर चुकी है. चालक गिरफ्तार होते हैं उसे पूछताछ की जाती है, लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग का हाथ शराब माफियाओं तक नहीं पहुंच पा रहा है.
असल में शराब माफिया कौन है आज तक एक भी मामले में उद्भेदन नहीं हो सका है. उल्टे कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा महम्मदपुर के थानाध्यक्ष रहे मुन्ना कुमार पर मुजफ्फरपुर के पारू में शराब माफियाओं के द्वारा जानलेवा हमला किया गया. इसके बाद भी शराब माफिया पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. उत्पाद अधीक्षक इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग को मिली सफलता
180 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार : सासामुसा. यूपी से लायी जा रही 180 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. विशंभरपुर के सब इंस्पेक्टर राम भरोसा प्रसाद की टीम दानचक बांध के पास बाइक जांच कर रही थी तभी बाइक पर सवार नगर थाना क्षेत्र के सुकुलवा गांव के लड्डन कुमार तथा सलेहपुर मटिहनिया के दुधनाथ मांझी बाइक से पहुंचे.
जांच के दौरान इनकी बाइक से 180 बोतल शराब बरामद की गयी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement