तीसरी सोमवारी. हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, गेरुआ रंग में रंगा शहर
Advertisement
भाेले के अिभषेक को िनकले श्रद्धालु
तीसरी सोमवारी. हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, गेरुआ रंग में रंगा शहर गोपालगंज : तीसरी सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों का सोमवार को विभिन्न मंदिरों में सैलाब उमड़ पड़ा. गांव से लेकर शहर तक सभी शिवालय गेरुआ में पूरी तरह रंगे दिखे. हर हर महादेव और बोल बम […]
गोपालगंज : तीसरी सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों का सोमवार को विभिन्न मंदिरों में सैलाब उमड़ पड़ा. गांव से लेकर शहर तक सभी शिवालय गेरुआ में पूरी तरह रंगे दिखे. हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से वातावरण पूरी तरह गुंजायमान होता रहा. सोमवार की सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में आना शुरू हो गया था. देर शाम तक भक्तों ने शिव का जलाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद मांगा. भक्ति के भाव में तल्लीन भक्तों का मंदिरों में आना सुबह से ही शुरू हो गया था. सुबह चार बजते ही मंदिरों की घंटियां बजने लगीं और शंख तथा जयकारे की आवाज देर शाम तक गूंजती रही.
सावन के तीसरे सोमवार को भक्ति पूरी तरह परवान पर रहा. जनता सिनेमा रोड में अहले सुबह से नर-नारियों की भीड़ पूजा के लिए उमड़ी रही.इसके अलावा शिवाजी चौक, बंजारी चौक, हलखोरी साह के पोखरा स्थित शिवालय में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने मंगल भविष्य की कामना की. इधर, बैकुंठपुर के सिंहासिनी मंदिर, शेर के बाबा पुरुषोत्तम नाथ मंदिर, सिधवलिया मिल गेट मंदिर, डुमरिया के प्राचीन मंदिर,बढ़ेयां स्थित शिव मंदिर, मांझा स्थित शिवालय, रजोखर नवादा, कुचायकोट के बंगरा, बथना, थावे स्थित शिव मंदिर सहित सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखी गयी. तीसरी सोमवारी के अवसर पर महिला एवं युवतियों ने उपवास रख कर व्रत किया तथा शिव की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर महिलाओं की टोली शिव लाचारी गाते हुए शिव मंदिर पहुंची. पुष्प, बेलपत्र, धतुरा, भांग चढ़ा कर गंगा जल से अभिषेक किया. वहीं, शाम को मंदिरों में भजन-कीर्तन भी गूंजता रहा.तीसरी सोमवारी के अवसर पर सभी शिवालयों में शिवलिंग का आकर्षक ढंग से शृंगार किया गया. कहीं बेलपत्र, तो कहीं रंग-बिरंगे पुष्प से महादेव का हुआ शृंगार भक्तों को आकर्षित कर रहा था. शृंगार देखने के लिए भक्तों की भीड़ देर रात तक शिवालयों में उमड़ी रही. इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement