Advertisement
13 लाख 94 हजार बच्चों को खिलायी जायेगी कृमिनाशक दवा
10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर चलेगा विशेष अभियान गोपालगंज : जिले के बच्चों को कृमि से मुक्त के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. कुल 13 लाख 94 हजार 304 बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी. जिले में एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के बच्चों को दवा खिलायी जायेगी. […]
10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर चलेगा विशेष अभियान
गोपालगंज : जिले के बच्चों को कृमि से मुक्त के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. कुल 13 लाख 94 हजार 304 बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी. जिले में एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के बच्चों को दवा खिलायी जायेगी. इस अभियान को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है.
कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में अभियान से जुड़े अधिकरियों की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 अगस्त को जिले में विशेष अभियान चलेगा, जिसमें जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलायी जायेगी.
स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं व सहायिकाएं अपने-अपने संस्थान में उपस्थित रह कर बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करेंगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन संस्थानों को दवा उपलब्ध करायी जायेगी. प्रखंड स्तर पर अभियान का पर्यवेक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सीडीपीओ करेंगी. वहीं, जिलास्तरीय पदाधिकारी अभियान की मॉनीटरिंग करेंगे. सभी अधिकारी कार्य प्रगति प्रतिवेदन अपने वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एमपी शर्मा, डीआइओ डॉ शक्ति सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, डीइओ अशोक कुमार, आइसीडीएस के डीपीओ रजनीश कुमार राय, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सीडीपीओ, बीइओ और केयर व डिवर्म द वर्ल्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए
.
छूटे बच्चे 17 अगस्त को खायेंगे दवा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 अगस्त को चलनेवाले विशेष अभियान के बाद छूटे हुए बच्चों को 17 अगस्त को एलबेंडाजोल दवा खिलायी जायेगी. इस दिन डोर-टू-डोर कार्यक्रम संचालित कर छूटे हुए बच्चों को दवा खिलायी जायेगी, जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं दवा खिलायेंगी. इसके अलावा अन्य स्तर से भी दवा खिलाने का काम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement