खेतों में घुटने भर पानी मरम्मत कराने की मांग
Advertisement
मांझा में नहर का बांध टूटा, पानी में डूबीं फसलें
खेतों में घुटने भर पानी मरम्मत कराने की मांग गोपालगंज : मांझा प्रखंड के लंगटूहाता में नहर का बांध टूटने से खेतों में पानी फैल गया. धान का बिचड़ा सहित हरी सब्जियां डूब गयीं हैं. रविवार की रात अचानक बांध टूटने से खेत में घुटने भर पानी लग गया. किसानों ने बांध की मरम्मत कराने […]
गोपालगंज : मांझा प्रखंड के लंगटूहाता में नहर का बांध टूटने से खेतों में पानी फैल गया. धान का बिचड़ा सहित हरी सब्जियां डूब गयीं हैं. रविवार की रात अचानक बांध टूटने से खेत में घुटने भर पानी लग गया.
किसानों ने बांध की मरम्मत कराने के लिए अधिकारियों से गुहार लगायी है. किसान नसरुद्दीन मियां, बबन बैठा, अशोक साह, मदन राम आदि ने बताया कि सारण मुख्य नहर से निकली वितरणी नहर किसानों की सिंचाई के लिए है. नहर में इस बार पर्याप्त मात्रा में पानी आया है. अचानक बांध टूट जाने से आसपास के गांवों में सैकड़ों किसानों की फसलें डूब गयी हैं. वहीं, कुछ किसानों को बांध टूटने से खेती के लिए फायदा भी हुआ है.
स्थानीय किसानों ने बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा बांध तोड़ा गया है. हालांकि गंडक विभाग इस पर सपष्ट नहीं है. गंडक विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. टूटे हुए बांध की मरम्मत जल्द शुरू किये जाने की बात अधिकारियों ने बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement