जिले के छह अंचलों से हर दिन आ रही रिपोर्ट
Advertisement
बाढ़ की स्थिति पर नजर रख रहा िजला प्रशासन
जिले के छह अंचलों से हर दिन आ रही रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष से की जा रही मॉनीटरिंग गोपालगंज : बाढ़ की स्थिति से निबटने को लेकर जिला प्रशासन ने आपातकालीन संचालन केंद्र की स्थापना की है. बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां की गयी हैं. डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिले […]
नियंत्रण कक्ष से की जा रही मॉनीटरिंग
गोपालगंज : बाढ़ की स्थिति से निबटने को लेकर जिला प्रशासन ने आपातकालीन संचालन केंद्र की स्थापना की है. बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां की गयी हैं. डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिले के छह बाढ़ त अंचलों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर अंचल से प्रतिदिन रिपोर्ट मंगायी जा रही है, जहां बाढ़ की स्थिति से निबटने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां की गयी हैं.
वहीं, अंचल पदाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसे तो बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए जहां 94 नावों की खरीद की गयी है, वहीं 56 नाव पूर्व से ही जिले में उपलब्ध है, जबकि 12 मोटर बोट के अलावा 400 लाइफ जैकेट, 1500 पॉलीथिन सीट उपलब्ध है. 10 हजार पॉलीथिन सीट की खरीदारी की गयी है. वहीं, छह महाजाल भी क्रय किया जाना है. साथ ही 100 टेंट भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा बाढ़पीड़ितों के शरण स्थल के लिए 36 शरणस्थली चिह्नित की गयी है, जहां पर मेडिकल से लेकर शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. बाढ़पीड़ितों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियां की गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement