21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतर में हड़ताल पर गये 200 भारतीय

धोखा . भारतीय दूतावास से वतन वापसी के लिए लगा चुके हैं गुहार जंगल के रास्ते 60 किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे थे भारतीय दूतावास गोपालगंज : दोहा कतर की कंपनी क्यूबीइसी से नाराज 200 भारतीय युवक हड़ताल पर चले गये हैं. कंपनी ने इनका खाना-पीना व मेडिकल सुविधा बंद कर दी है. कंपनी के […]

धोखा . भारतीय दूतावास से वतन वापसी के लिए लगा चुके हैं गुहार

जंगल के रास्ते 60 किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे थे भारतीय दूतावास
गोपालगंज : दोहा कतर की कंपनी क्यूबीइसी से नाराज 200 भारतीय युवक हड़ताल पर चले गये हैं. कंपनी ने इनका खाना-पीना व मेडिकल सुविधा बंद कर दी है. कंपनी के फ्लैट में रह रहे युवाओं ने किसी तरह भारतीय दूतावास में पहुंच कर गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि दूतावास के अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारी को बुला कर मामले संज्ञान लिया. 30 जून तक काम लेने के बाद वतन भेजने के लिए निर्देश दिया. लेकिन, कंपनी ने बाद में भारत भेजने से इनकार कर दिया. बगैर सैलरी दिये और पांच महीने तक काम लेने के बाद भारत भेजने की जिद पर कंपनी अड़ी हुई है. इधर, कंपनी से खफा युवाओं ने एक जुलाई से हड़ताल शुरू कर दी है.
रविवार को ‘प्रभात खबर’ के दफ्तर में पहुंचे रंजीत पटेल के परिजनों ने बताया कि छह माह से कंपनी काम ले रही है. आठ घंटे की जगह 14 घंटे काम लेने के बाद बाद भी सैलरी नहीं मिल रही है. कंपनी में फंसे युवकों में अनजर अंसारी, राजू कुमारी तिवारी, जीतू कुमार, बिरेंद्र सिंह, मुमताज अहमद, नौशाद अली, विजय सिंह, एशरार अहमद, हरेराम सिंह, अरविंद कुमार, जहरुदीन अंसारी, मो अलीशेर, मो अकबर, संतोष कुमार यादव, प्रमोद, खुर्शीद अंसारी, अखिलेश निशाद, सुरेश शिवनाथ, रामजी चौहान, अखिलेश कुमार, मनीष कुमार चौहान, संजय कुमार, भगवान यादव, राजेंद्र हरी बंश, सदनाद ओझा, अमित कुमार सिंह, संदीप सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, दिनेश यादव, उत्तम कुमार, अमरजीत मिश्रा, यशवंत कुमार, अरमान अंसारी, सुजीत कुमार, महेंद्र कुमार यादव, सेराज, रवि कुमार सिंह, दिलीप कुमार, रंजीत राम, नीतेश कुमार आदि शामिल हैं.
30 जून तक कंपनी ने काम लेने के बाद भारत भेजने का दिया था आश्वासन
कई दस्तावेजों पर कराया हस्ताक्षर : कतर में पलंबर, सेंट्रिंग, कारपेंटर आदि का काम करने गये युवाओं के मुताबिक सैलरी नहीं देने पर हंगामा और हड़ताल की बात कहने पर एक दर्जन युवाओं को जेल भेजवा दिया गया. युवाओं ने बताया कि मेडिकल फिटनेस के आधार पर कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिये गये हैं. मुंबई की रॉयल कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्रशिक्षण के बाद कतर भेजा गया था.
विदेश मंत्री से मिलेंगे सांसद : गोपालगंज के सांसद जनक राम ने कहा कि युवाओं को वतन वापसी के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलेंगे. सांसद ने कहा कि गोपालगंज के युवक कतर में इतनी संख्या में फंसे हैं, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. युवाओं के परिजनों से पासपोर्ट व अन्य जरूरी कागजात मांगे हैं.
वहीं, सांसद ने कहा कि जिलाधिकारी से भी परिजनों को मुलाकात करा लिखित शिकायत देनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें