27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम छात्रा ने ब्लड देकर बचायी जान

मीडिया हाउस ब्लड डोनर टीम ने उपलब्ध कराया ब्लड गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के विनोद मटिहनिया गांव की रूबी देवी की चार वर्षीया बेटी सलोनी कुमारी थैलीसीमिया से ग्रसित है. बुधवार को सदर अस्पताल में सलोनी ब्लड के अभाव में जीवन और मौत से जूझ रही थी. मासूम बच्ची के साथ आयी महिलाएं ब्लड के […]

मीडिया हाउस ब्लड डोनर टीम ने उपलब्ध कराया ब्लड

गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के विनोद मटिहनिया गांव की रूबी देवी की चार वर्षीया बेटी सलोनी कुमारी थैलीसीमिया से ग्रसित है. बुधवार को सदर अस्पताल में सलोनी ब्लड के अभाव में जीवन और मौत से जूझ रही थी. मासूम बच्ची के साथ आयी महिलाएं ब्लड के लिए भट रही थीं. इसी बीच वीएम फील्ड निवासी छात्रा रेहाना खातून ने बच्ची की हालत देख ब्लड डोनेट किया. छात्रा की इस मानवता ने कौमी एकता की मिसाल ने कायम की है. मौके पर मीडिया हाउस के नौशाद अली, आफताब आलम, निकहत परवीन, जैनब खातून, रेहाना खातून आदि मौजूद थीं.
बीबीडीटी ने दो मरीजों को डोनेट किया ब्लड : बिहार ब्लड डोनर टीम के सदस्यों ने बुधवार को दो मरीजों को ब्लड डोनेट किया.
बरौली प्रखंड के मिलकिया निवासी रहमतुल्लाह की पत्नी नजीबन खातून को मांझा के पिपरा निवासी अशरफ अली ने ब्लड डोनेट किया. वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी में ट्यूमर के मरीज पथरा निवासी जब्बार हुसैन को पाखोपाली गांव के इब्राहिम अली ने ब्लड देकर इनसानियत की मिसाल कायम की. मौके पर बीबीडीटी के शाह आलम, शादमान अली, म. हुसैन, फरहान खान, समीर खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें