नगर िनकाय. 26 चेक पोस्टों से होगी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव की निगरानी
Advertisement
चुनाव के दौरान शहर में रहेगी कड़ी चौकसी
नगर िनकाय. 26 चेक पोस्टों से होगी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव की निगरानी गोपालगंज : नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को होगा. चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा […]
गोपालगंज : नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को होगा. चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा गोपालगंज समाहरणालय एवं हथुआ अनुमंडलीय मुख्यालय के आसपास 26 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. सभी चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव के दौरान शहर में असामाजिक तत्वों का प्रवेश न हो.
वहीं सघन वाहन जांच भी चलाया जायेगा. इतना ही नहीं समाहरणालय रोड एवं हथुआ अनुमंडलीय मुख्यालय से होकर गुजरनेवाले मुख्य पथ पर वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगा दी गयी है. वाहन अपना मार्ग बदल कर चुनाव के दौरान शहर में एक छोर से दूसरे छोर तक आ जा सकते हैैं. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में होगा. गोपालगंज नगर पर्षद अध्यक्ष के लिए चुनाव कौशल विकास केंद्र में होगा, जबकि बरौली नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए चुनाव डीसीएलआर गोपालगंज के न्यायालय कक्ष में होगा. चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी, फिर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा. फिर मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद मतों की गणना होगी. उसके बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर विजयी पार्षद के नामों की घोषणा होगी. घोषण के बाद निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी.
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी करेंगे गश्त : चुनाव के दौरान दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरे शहर में गश्त करेंगे. इसको लेकर गोपालगंज एवं हथुआ अनुमंडल मुख्यालय को दो हिस्सों में बांटा गया है.
दोनों हिस्सों में गश्त करने की जिम्मेवारी अलग-अलग टीम को दी गयी है. इनके द्वारा सुबह आठ बजे से ही गश्ती का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
पार्षद पतियों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी : चुनाव के दौरान समाहरणालय परिसर और हथुआ अनुमंडलीय मुख्यालय के परिसर में पार्षद पतियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. स्वयं वार्ड पार्षद अकेले ही चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले सकती हैं. इस दौरान उनके पास मोबाइल, माचिस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मौजूद नहीं रहेंगे.
नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी : नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष अब सुचारु रूप से कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी है जिसकी दूरभाष संख्या 06156/224601 है. चुनाव के दौरान नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे.
चुनाव के दौरान लागू रहेगी निषेधाज्ञा : चुनाव के दौरान गोपालगंज जिला मुख्यालय एवं हथुआ अनुमंडलीय मुख्यालय में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास एवं हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम के द्वारा निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के दौरान धारा 144 प्रभावी रहेगी. निषेधाज्ञा की अवहेलना करनेवाले लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. निषेधाज्ञा सुबह छह बजे से शाम सत बजे तक प्रभावी रहेगी.
विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध : नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में विजय मिलने के बाद विजय जुलूस निकाले जाने पर जिला निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा पाबंदी लगा दी गयी है. चुनाव समाप्त होने के साथ ही विजयी प्रतिनिधि को जुलूस नहीं निकालने का लिखित प्रमाण पत्र देना होगा. अगर किसी विजयी व्यक्ति के द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुलूस निकाला जाता है, तो प्रशासन उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करेगा. किसी भी परिस्थिति में प्रशासन के द्वारा जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement