गया: तीन दिनों से बंद शहर की सोने-चांदी की दुकानें गुरुवार को खुल गयीं. लेकिन, अधिसंख्य दुकानों पर चहल-पहल नहीं दिखी. सोमवार-मंगलवार को होली व बुधवार को सर्राफा व्यापारी दामोदर प्रसाद के निधन के कारण आभूषण दुकानें बंद थीं.
बुलियन एसोसिएशन (गया) के अध्यक्ष मदन प्रसाद वर्मा ने बताया कि होली व दामोदर प्रसाद के निधन के कारण दुकानें तीन दिन बंद थीं.
गुरुवार को दुकानें खुली रहीं. लेकिन, अधिसंख्य दुकानों पर खरीदारों की संख्या नगण्य रही. उन्होंने बताया कि होली खत्म होने के बाद कुछ दिनों तक ग्राहकों की संख्या आमतौर पर कम ही रहती है. लगन शुरू होने पर सर्राफा बाजार में तेजी की उम्मीद है