गया: गांधी मैदान में रविवार को (23 मार्च) शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 83वें शहादत दिवस पर शहीद सम्मान समिति के बैनर तले ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से होगा.
गुरुवार को प्रेस वार्ता में राजभाषा समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, शहीद सम्मान समिति के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयोजक वसीन नैयर, जदयू गया महानगर के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल, मौर्या हाइट्स के निदेशक इकबाल हुसैन, कामरान आसिफ, मुनेश्वर सिंह व युवा प्रयास के सचिव शमीमुल हक ने बताया कि स्टेज शो व परदे पर बड़े ही सरल व मार्मिक ढंग से भगत सिंह की जीवनी दिखाने का प्रयास होगा.
इस दौरान देशभक्त शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को 20 हजार मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. इस मौके पर जिला के प्रभारी मंत्री शाहिद अली खान, जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, विधायक व विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. नृत्य, गीत-संगीत व कला के माध्यम से शहरवासियों में राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया जायेगा.