गया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 1600 पीठासीन अधिकारियों के लिए गुरुवार को प्लस टू जिला स्कूल व हरिदास सेमिनरी स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण में 116 अनुपस्थित पाये गये.
कोषांग के नोडल ऑफिसर सह जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को दी है. अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है. दूसरे दिन शुक्रवार को भी 1600 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
जिला निर्वाचन प्रशिक्षण कोषांग के नोडल ऑफिसर राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि 3200 पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के लिए पूर्व से ही गुरुवार व शुक्रवार का दिन तय है. प्लस टू जिला स्कूल व हरिदास सेमिनरी स्कूल के आठ-आठ कमरों में दो पालियों में मात्र तीन-तीन घंटे की ट्रेनिंग दी जानी है. एक कमरे में 50-50 पीठासीन पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था है. ट्रेनिंग देने के लिए चार दर्जन से अधिक मास्टर ट्रेनर लगाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि इस बार निर्धारित समय के अंदर मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले कोई भी मतदाता निराश नहीं लौट सकेंगे. भले ही वोटिंग में निर्धारित समय से एक-आध घंटा समय अधिक ही क्यों न लग जाये.