बोधगया: लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र (बोधगया व बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र) के 139 बूथों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसमें बोधगया के 67 व बाराचट्टी के 72 शामल है. इन बूथों में से 95 बूथों को अतिसंवेदनशील व 24 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. प्रत्येक बूथ पर चार-चार चुनावकर्मी तैनात रहेंगे.
चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र (नगर पंचायत सहित) को 14 सेक्टरों में बांटा गया है. छह कलस्टर बनाये गये हैं. 38 पैट्रोलिंग पार्टियों को तैनात करने का प्रस्ताव भेजा गया है. चुनाव कार्य के लिए 60 छोटे व लगभग एक सौ बड़े वाहनों को लगाया जायेगा. मतदान कार्य सुबह सात से शाम के चार बजे तक चलेगा.
बोधगया के बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बूथों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी को व फर्नीचर, रैंप व शेड या टेंट लगाने की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच बोधगया के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय व उच्च विद्यालय में दो-दो कंपनी पारा मिलिटरी फोर्स को सुरक्षित रखा गया है. साथ ही, चुनाव कर्मी को रिजर्व में रखा जायेगा.