31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के बाद अब ऑटो के कारण हो रहीं दुर्घटनाएं

कम उम्र व अनट्रेंड ऑटोचालकों के कारण अक्सर हो रहे हादसे गया-बोधगया व गया डोभी रोड में पिछले दो माह में ऑटो दुर्घटना में जा चुकी है कई लोगों की जान बोधगया : शराबबंदी को लेकर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर की गयी सख्ती के बाद अब ऑटोचालकों की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं में […]

कम उम्र व अनट्रेंड ऑटोचालकों के कारण अक्सर हो रहे हादसे
गया-बोधगया व गया डोभी रोड में पिछले दो माह में ऑटो दुर्घटना में जा चुकी है कई लोगों की जान
बोधगया : शराबबंदी को लेकर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर की गयी सख्ती के बाद अब ऑटोचालकों की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. कम उम्र व अनट्रेंड ऑटोचालकों के कारण सड़कों पर आम लोगों का चलना मुश्किल हो गयाहै. ऑटो की सवारी भी जान जोखिम में डालने जैसी हो गयी है.
पिछले महीने गया-डोभी रोड में ऑटो व बस की टक्कर में एक युवक की जान चली गयी, तो विगत 23 मई को गया-बोधगया रोड में सूर्यपुरा गांव के पास ऑटो की ठोकर से भोला सिंह नामक युवक की मौत हो गयी. इसी तरह जिले के अन्य सड़कों पर भी आये दिन ऑटो के साथ बाइक व अन्य किसी गाड़ियों की टक्कर होने से किसी की मौत या फिर कई लोगों के घायल होने की खबरें आती रहती हैं.
ऑटो में नहीं होते साइड मिरर व ब्रेक लाइट : अधिकतर ऑटो में ब्रेक लाइट नहीं जलती है. सवारी बैठाने व उतारने के फिराक में ऑटो ड्राइवर जब जहां चाहा, ऑटो में ब्रेक लगा दिया करते हैं. इससे ऑटो के पीछे चल रही गाड़ियों को ऑटो से टकराने की आशंका बढ़ जाती है. इसके अलावा ऑटो ड्राइवर के दायें व बायें मिरर तो लगे होते हैं, पर वे साइड देखने के लिए नहीं, बल्कि ऑटो की बीच वाली सीट पर बैठे यात्रियों को देखने के लिए इस्तेमाल होते हैं.
ऐसा देखा गया है कि कम उम्र के ऑटोचालकों की नजरें ज्यादातर बीच वाली सीट पर बैठी किसी महिला को निहारने में टिकी रहती हैं व सामने से आनेवाली गाड़ियों से उनकी टक्कर हो जाया करती है. साइड मिरर का सही उपयोग नहीं होने के कारण ऑटो ड्राइवर अचानक ही दायें-बायें चलाते रहते हैं. इसके चलते पीछे से आनेवाली गाड़ियों को साइड देना भी के लिए संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में दुर्घटनाएं होने की आशंका बढ़ जाती है. क्षमता से अधिक सवारी बैठाना भी घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है.
इसके अलावा ऑटो में तेज आवाज में बजनेवाला साउंड सिस्टम भी दुर्घटनाओं का एक कारक बन कर सामने आ रहा है. गया यातायात थाने के इंस्पेक्टर निशांत कुमार ने बताया कि ऑटो की जांच-पड़ताल शुरू की जायेगी व यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें