इस बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कारू की पत्नी सहित तीन अन्य रोड़ेबाजी के बीच ही दौड़ कर भागते हुए अपने घर चले गये. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस आरोपित के परिजन को कब्जे में लेने के लिए अन्य थाने की पुलिस के साथ एक बार फिर देर रात गांव गयी व आरोपित के परिजन को सुरक्षित थाने ले आयी. इधर, मृतक के पुत्र परशुराम ने बताया कि रोड़ेबाजी की खबर की जानकारी नहीं है. वे सपरिवार अपने घर में हैं.
Advertisement
आरोपितों के परिजनों के साथ गांव पहुंची पुलिस पर रोड़ेबाजी
शेरघाटी. थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव में ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पुलिस वाहन पर उस समय पथराव कर दिया, जब वह हत्या के आरोपित कारु यादव की पत्नी सहित तीन रिश्तेदारों को लेकर जानवरों को चारा दिलाने गांव पहुंची. एसआइ नागेश्वर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले के आरोपित कारू यादव के घर […]
शेरघाटी. थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव में ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पुलिस वाहन पर उस समय पथराव कर दिया, जब वह हत्या के आरोपित कारु यादव की पत्नी सहित तीन रिश्तेदारों को लेकर जानवरों को चारा दिलाने गांव पहुंची. एसआइ नागेश्वर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले के आरोपित कारू यादव के घर में दो दिन से जानवर बंद हैं. जानवरों को दाना-पानी नहीं मिल रहा था. उसके रिश्तेदारों के अनुरोध पर पुलिस उसे लेकर गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया, जिसमें पुलिस के बोलेरो का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया है. साथ ही एक व्यक्ति को चोटें भी आयी हैं.
जानकारी के अनुसार जब पुलिस जीप से आरोपित की पत्नी सहित अन्य चार लोगों को ग्रामीणों ने आते हुए देखा, तो ग्रामीणों को गलतफहमी हो गयी कि जिसे जेल में होना चाहिए था, उसे पुलिस की जीप से सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है.
उल्लेखनीय हो कि सोमवार की रात मूंग का पटवन कर रहे किसान मधेश्वर यादव की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजन द्वारा गांव के ही कारू यादव व उसके परिवार को आरोपित बनाया गया है. फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement