यह बात मंगलवार की दोपहर मांडर पहुंचे जोनल आइजी नैयर हसनैन खान द्वारा की जा रही समीक्षा के दौरान सामने आयी. हालांकि, आइजी द्वारा ग्रामीणों को भरपूर भरोसा दिलाया गया है कि इस तरह की घटना नहीं होने दी जायेगी. उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
Advertisement
बड़ी वारदात की आशंका से खौफजदा हैं मांडर के ग्रामीण
गया: विगत 12 मई को मांडर बाजार के निकट चल रहे नाै दिवसीय चंडी यज्ञ के दौरान देर रात पिपरा निवासी मैन सिंह के बेटे विकास सिंह की हत्या व मृतक के गांववालों द्वारा अागजनी की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद से मांडर के ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं. आगजनी […]
गया: विगत 12 मई को मांडर बाजार के निकट चल रहे नाै दिवसीय चंडी यज्ञ के दौरान देर रात पिपरा निवासी मैन सिंह के बेटे विकास सिंह की हत्या व मृतक के गांववालों द्वारा अागजनी की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद से मांडर के ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं. आगजनी पीड़ित को भय सता रहा है कि दूसरे पक्ष के लोग किसी बड़े वारदात को कहीं अंजाम न दे दे.
मांडर में हुई हत्या व आगजनी की घटना की समीक्षा करने पहुंचे जोनल आइजी क्षेत्रीय लोगों से खुल कर मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हर पहलू पर बातचीत की. साथ ही, पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी ग्रामीणों से जानकारी ली. आइजी से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के प्रति संतुष्टि जतायी है, पर वह भविष्य को लेकर चिंतित हैं. कुछ ग्रामीणों ने खुल कर उनसे कहा कि अागजनी करनेवालों से भयभीत है. भविष्य में मृतक विकास सिंह की हत्या के प्रतिशोध में किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस पर जोनल आइजी ने कहा कि पुलिस ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि यदि ऐसी बात की सूचना कहीं से भी पुलिस को मिलती है तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आयेगी व कठोर कार्रवाई की जायेगी.
आइजी ने मगध रेंज के एसपी के साथ की समीक्षा
जोनल आइजी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में शराबबंदी को लेकर प्रभावी रणनीति बनायी गयी है. बैठक में मौजूद मगध रेंज के जिलाें के एसपी को आइजी ने शराब के बड़े धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए कड़े आदेश दिये. साथ ही, उन्होंने नक्सली गतिविधियों, जीटी रोड पर इंट्री माफियाओं व अापराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के सख्त दिशा निर्देश दिये. इसके अलावा अब तक पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा जोनल आइजी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement