22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने 10 अवैध मकानों पर चलाया बुलडोजर

गया. रेलवे प्रशासन ने गया जंकशन स्थित जीआरपी के पास क्वार्टर के आगे अवैध तरीके से बनाये गये मकान को अर्थमूवर से तोड़ा. इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ ने बताया कि अवैध तरीके से बनाये गये 10 मकानों को तोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि चार मई को रेल राज्यमंत्री से भाजपा […]

गया. रेलवे प्रशासन ने गया जंकशन स्थित जीआरपी के पास क्वार्टर के आगे अवैध तरीके से बनाये गये मकान को अर्थमूवर से तोड़ा. इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ ने बताया कि अवैध तरीके से बनाये गये 10 मकानों को तोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि चार मई को रेल राज्यमंत्री से भाजपा नेताओं ने अवैध क्वार्टरों व खटालों को तोड़ने की बात कही थी. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किशोर कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर 10 अवैध क्वार्टरों को तोड़ा गया है. श्री सेठ ने बताया कि अवैध क्वार्टरों की सूची तैयार की जा रही है. एक महीने में इनके खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
फिर से लगाये गये खटाल : दो माह पहले रेलवे प्रशासन के ओर से रेलवे कॉलोनी, लोको कॉलोनी, मार्शलिंग यार्ड, इंस्पेक्टर कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इसमें कई खटाल, झोपड़ी व अवैध क्वार्टरों को तोड़ा गया था. लेकिन, खटाल फिर सक्रिय हो गये हैं. खटाल चलने से क्वार्टरों में रहनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि खटाल चलानेवाले गंदगी क्वार्टर के पास ही फेंक देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें