गया: मगध मेडिकल थाने के खिरियावां गांव के रहनेवाले पंचायत समिति सदस्य (पंसस) पप्पू कुमार व उनके भाई पिंटू कुमार पर मंगलवार की देर शाम कुछ लोगों ने गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर खिरियावां मेला क्षेत्र के पास जानलेवा हमला किया. लाठी व डंडे से लैस हमलावरों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. दोनों की पिटाई करते देख गांव के कई लोग जुटने लगे, तो हमलावर भाग निकले.
गांववालों ने दोनों को बेहोशी हालत में मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. इलाज के बाद दोनों की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. हमले में पंचायत समिति सदस्य का बायां पैर टूट गया. उन्हें शरीर के अन्य भागों पर भी गहरी चोट लगी है. उनके भाई का सिर फट गया है. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य ने मगध मेडिकल थाने में रा खिरियावां गांव के रहनेवाले मुंद्रिका यादव व अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पप्पू कुमार ने बताया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल से गया जाने के लिए निकला था. इसी दौरान हमलावरों ने उन्हें रोका और कहा कि नेता बनना है. नेतागिरी करते हो. इतना कहकर हमलावरों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. मगध मेडिकल इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडे ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छानबीन की जा रही है.