गया: चुनाव का समय आते ही शहर के फूल व्यवसायियों की व्यस्तता बढ़ जाती है. नेताओं के स्वागत के लिए हर रोज फूल-माला के ऑर्डर आने शुरू हो जाते हैं. इस चुनावी मौसम में गया के फूल व्यवसायी अधिक से अधिक से काम लेने के प्रयास में हैं.
फिलहाल, लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर चल रहा है. इसके बाद चुनाव प्रचार का दौर शुरू होगा. फूल व्यवसायियों की मानें तो उस वक्त से व्यवसाय में तेजी आ जाती है,जो परिणाम आने तक जारी रहता है. बड़े-छोटे दोनों तरह के मालाओं के ऑर्डर आने शुरू हो जाते हैं. इधर, फूलों की दुकानों पर विभिन्न पार्टियों के समर्थकों का आना जाना शुरू हो गया है.
गेंदे के फूल की खास मांग
किसी भी कार्यक्रम गेंदा के फूल की मांग सबसे अधिक होती है. फूल व्यवसायी कहते हैं कि गेंदा का फूल देर से मुरझाता है. इसी लिए कार्यक्रमों में गेंदा के फूल की मालाओं का इस्तेमाल किया जाता है. व्यवसायियों ने बताया कि गेंदा के फूलों को पश्चिम बंगाल से मंगवाया जाता है. अभी एक माला की कीमत 13 से 15 रुपये है. माले की कीमत आने वाले समय में मांग व सप्लाइ के हिसाब से बदल सकता है.