गया : निकाय चुनाव की मंगलवार की हुई मतगणना के बाद हार-जीत के फैसले को कुछ लोगों हजम नहीं कर पाये. चुनाव में हारने वाले प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी के दुश्मन बन गये हैं. ताजा घटना मंगलवार की देर शाम डेल्हा थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन स्थित एलाएड स्कूल के पास की है. बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच पहले जम कर मारपीट हुई. उसके बाद खुद को घिरता देख दूसरा पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. देर रात तक संबंधित मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गयी थी. जानकारी के अनुसार, घटना 10 नंबर वार्ड की है. वार्ड से निकाय चुनाव में मंगलवार को विजयी घोषित किये गये प्रत्याशी गणेश पासवान अपने समर्थकों के साथ अपने घर के निकट बातचीत कर रहे थे. इस बीच दूसरे पक्ष के लोग जिन्हें चुनाव में हार हासिल हुई है. वह अपने समर्थकों के साथ गणेश पासवान के पास पहुंचे व गाली-गलौज करने लगे.
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. गणेश पासवान के साथ मारपीट होती देख बड़ी संख्या में उनके समर्थक घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. आरोप है कि मारपीट कर रहे लोगों ने गणेश के समर्थकों को अपनी ओर आता देख ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे लोगों के बीच भगदड़ मच गयी और मारपीट करनेवाले लोग मौके से फरार हो गये.