गया: मगध मेडिकल थाने के खिरियावां गांव में महादलित परिवार की एक अबोध बच्ची के साथ पड़ोस के एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर स्थित खिरियावां गांव में सोमवार की देर शाम एक नाबालिग युवक ने अपने पड़ोसी की डेढ़ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
बच्ची के रोने की आवाज सुन वहां से गुजर रही एक महिला ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग जुटे और युवक को पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बच्ची का प्राथमिक इलाज कराया. इस मामले में बच्ची की मां ने मगध मेडिकल थाने में खिरियावां के रहनेवाले उमा मांझी के 14 वर्षीय बेटे राहुल मांझी के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इंस्पेक्टर ब्रजबिहारी पांडेय ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित राहुल से पूछताछ की गयी है. उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सेंट्रल जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्ची की मेडिकल जांच करायी गयी.